बहन को विदा कर इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘किकी दुल्हन के जोड़े में देख’ | Kartik Aaryan became emotional after sister Wedding share’s a post

Advertisement

[ad_1]

Entertainment

Advertisement

oi-Shashank Mani Pandey


Kartik
Aaryan
Shares
Emotional
Post:

बॉलीवुड
अभिनेता
कार्तिक
आर्यन
इन
दिनों
अपनी
बहन
डॉ.
कृतिका
तिवारी
के
विवाह
समारोह
को
लेकर
चर्चा
में
हैं।
ग्वालियर
में
संपन्न
हुए
इस
पारिवारिक
उत्सव
की
कई
झलकियाँ
कार्तिक
ने
सोशल
मीडिया
पर
साझा
कीं,
जिनमें
उनका
अपनी
बहन
के
प्रति
प्रेम
और
भावनाएँ
साफ
झलकती
हैं।
विवाह
की
रस्मों
में
बढ़-चढ़कर
हिस्सा
लेते
हुए
कार्तिक
हर
तस्वीर
में
एक
प्रोटेक्टिव
और
केयरिंग
भाई
के
रूप
में
दिखाई
दिए।

Kartik Aaryan Shares Emotional Post

तस्वीरों
के
माध्यम
से
कार्तिक
ने
अपनी
बहन
के
इस
बड़े
दिन
को
फैंस
के
साथ
बांटा।
एक
फोटो
में
वे
दूल्हा-दुल्हन
के
बीच
हाथ
जोड़े
खड़े
नजर
आए,
जबकि
दूसरी
तस्वीर
में
उन्होंने
कृतिका
के
ऊपर
फूलों
की
चादर
थामकर
भाई
होने
का
कर्तव्य
बखूबी
निभाया।
इन
पलों
के
बीच
एक
सुंदर
पारिवारिक
तस्वीर
भी
सामने
आई,
जिसमें
उनकी
मां
माला
तिवारी
की
उपस्थिति
ने
समारोह
को
और
भी
खास
बना
दिया।

इन
यादगार
पलों
के
साथ
कार्तिक
ने
अपनी
बहन
के
लिए
दिल
को
छू
लेने
वाला
संदेश
भी
लिखा।
उन्होंने
कहा
कि
कुछ
दिन
जीवन
में
ऐसे
आते
हैं,
जो
बिना
किसी
शोर-शराबे
के
इंसान
की
दुनिया
बदल
देते
हैं,
और
यह
दिन
उनके
लिए
वैसा
ही
रहा।
अपनी
बहन
को
दुल्हन
के
रूप
में
देखकर
वह
भावुक
हो
उठे
और
उन्हें
बचपन
की
यादें
ताज़ा
हो
आईं-जब
कृतिका
हमेशा
उनके
पीछे-पीछे
चलती
थी।

कार्तिक
ने
गर्व
से
लिखा
कि
कृतिका
जिस
प्रकार
मूल्यों
और
आत्मविश्वास
के
साथ
जीवन
में
आगे
बढ़ी
है,
वह
उनके
लिए
खुशी
और
गर्व
का
कारण
है।
उन्होंने
बताया
कि
भाई-बहन
के
बीच
साझा
हुई
हँसी,
नोकझोंक
और
यादें
हमेशा
उनके
दिल
में
बसी
रहेंगी।
अपनी
बहन
के
नए
सफर
पर
निकलने
के
साथ
ही
उन्होंने
शुभकामनाएं
देते
हुए
कहा
कि
चाहे
समय
कितना
भी
बदल
जाए,
कृतिका
हमेशा
उनकी
छोटी
बहन
ही
रहेगी।

कृतिका
ने
भी
अपने
भाई
के
इस
भावुक
नोट
का
जवाब
प्यार
भरे
शब्दों
में
दिया।
उन्होंने
कहा
कि
एक
ही
पोस्ट
में
उनकी
पूरी
दुनिया
समा
गई
है
और
इतने
आशीर्वादों
को
एक
साथ
देखकर
वे
खुद
को
बेहद
भाग्यशाली
महसूस
कर
रही
हैं।
बतौर
जानकारी,
डॉ.
कृतिका
तिवारी
एक
नामी
हेयर
ट्रांसप्लांट
स्पेशलिस्ट
हैं,
जबकि
उनके
पति
तेजस्वी
कुमार
सिंह
पेशे
से
पायलट
हैं।

[ad_2]

Source link

Subscribe to Viral News Live