Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
अपनी
पहली
वेब
सीरीज़
‘बैड्स
ऑफ
बॉलीवुड’
की
सफलता
के
बाद
निर्देशक
आर्यन
खान
एक
बार
फिर
सुर्खियों
में
हैं,
लेकिन
इस
बार
वजह
प्रशंसा
नहीं,
बल्कि
विवाद
है।
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुए
एक
वीडियो
ने
उन्हें
मुश्किल
में
डाल
दिया
है,
जिसमें
वह
कथित
तौर
पर
सार्वजनिक
रूप
से
मिडिल
फिंगर
दिखाते
नज़र
आ
रहे
हैं।
घटना
के
सामने
आते
ही
उनके
खिलाफ
शिकायत
दर्ज
की
गई
और
मामला
भारतीय
न्याय
संहिता
(BNS)
की
धारा
173B
के
तहत
जांच
के
दायरे
में
आ
गया
है।

रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
28
नवंबर
को
बेंगलुरु
के
एक
पब
में
आयोजित
एक
निजी
कार्यक्रम
के
दौरान
यह
घटना
घटित
हुई।
वीडियो
में
आर्यन
खान
को
भीड़
की
ओर
दोनों
हाथों
से
अशोभनीय
इशारा
करते
देखा
गया,
जिसके
बाद
सोशल
मीडिया
पर
उनकी
आलोचना
होने
लगी।
यह
वीडियो
देखते
ही
देखते
वायरल
हो
गया
और
लोगों
ने
इस
व्यवहार
को
गैरजिम्मेदाराना
और
अपमानजनक
बताते
हुए
सवाल
उठाए।
एडवोकेट
ओवैज
हुसैन
एस
ने
इस
मामले
को
गंभीर
बताते
हुए
पुलिस
महानिदेशक,
बेंगलुरु
सिटी
पुलिस
कमिश्नर,
डीसीपी
(सेंट्रल)
और
कब्बन
पार्क
पुलिस
स्टेशन
को
लिखित
शिकायत
भेजी
है।
उन्होंने
मांग
की
है
कि
सार्वजनिक
स्थान
पर
की
गई
इस
हरकत
पर
आर्यन
खान
के
खिलाफ
FIR
दर्ज
की
जाए।
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
घटना
के
दौरान
कई
महिलाएं
मौजूद
थीं,
और
यह
इशारा
उनकी
गरिमा
को
ठेस
पहुँचाने
वाला
था।
शिकायत
में
दावा
किया
गया
है
कि
आर्यन
खान
का
यह
व्यवहार
न
केवल
अश्लील
है,
बल्कि
भारतीय
न्याय
संहिता
के
अंतर्गत
दंडनीय
भी
है।
वकील
ने
आरोप
लगाया
कि
इस
कृत्य
से
उपस्थित
लोगों
में
असहजता,
शर्मिंदगी
और
तनाव
फैला।
उन्होंने
कहा
कि
इस
तरह
का
व्यवहार
न
केवल
सार्वजनिक
शालीनता
का
उल्लंघन
है,
बल्कि
शहर
की
सुरक्षित
और
सम्मानजनक
छवि
को
भी
नुकसान
पहुँचाता
है।
शिकायत
में
तीन
मुख्य
आरोप
शामिल
हैं-महिलाओं
की
मौजूदगी
में
अपमानजनक
इशारा
करना,
सार्वजनिक
स्थान
पर
अशोभनीय
हरकत
करना,
और
ऐसा
आचरण
करना
जिससे
अव्यवस्था
या
भय
उत्पन्न
होने
की
आशंका
हो।
वायरल
वीडियो
के
बाद
बेंगलुरु
पुलिस
ने
स्वतः
संज्ञान
लेते
हुए
जांच
शुरू
कर
दी
है।
डीसीपी
(सेंट्रल)
हाकाय
अक्षय
मच्छिंद्र
ने
पुष्टि
की
कि
मामले
की
पड़ताल
जारी
है।
पुलिस
ने
पब
के
सीसीटीवी
फुटेज
भी
जब्त
कर
लिए
हैं,
ताकि
घटना
की
वास्तविक
स्थिति
स्पष्ट
हो
सके।
फिलहाल,
मामला
BNS
की
धारा
173B
के
अंतर्गत
जांच
के
चरण
में
है
और
आगे
की
कार्रवाई
रिपोर्ट
आने
के
बाद
तय
की
जाएगी।
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे
-

Swaraj Kaushal Death: पहले गईं Sushma, अब पति स्वराज ने कहा अलविदा, दिल दहलाने वाली निधन की ये समानताएं






