Tuesday, January 20, 2026
Home hindi news फिर मुश्किलों में फंसे शाहरुख खान के लाड़ले आर्यन खान, एक इशारा...

फिर मुश्किलों में फंसे शाहरुख खान के लाड़ले आर्यन खान, एक इशारा पड़ा भारी, शिकायत हुई दर्ज | Aryan Khan did obscene acts in public, complaint filed

Advertisement

Entertainment

oi-Shashank Mani Pandey

Advertisement

अपनी
पहली
वेब
सीरीज़
‘बैड्स
ऑफ
बॉलीवुड’
की
सफलता
के
बाद
निर्देशक
आर्यन
खान
एक
बार
फिर
सुर्खियों
में
हैं,
लेकिन
इस
बार
वजह
प्रशंसा
नहीं,
बल्कि
विवाद
है।
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुए
एक
वीडियो
ने
उन्हें
मुश्किल
में
डाल
दिया
है,
जिसमें
वह
कथित
तौर
पर
सार्वजनिक
रूप
से
मिडिल
फिंगर
दिखाते
नज़र

रहे
हैं।
घटना
के
सामने
आते
ही
उनके
खिलाफ
शिकायत
दर्ज
की
गई
और
मामला
भारतीय
न्याय
संहिता
(BNS)
की
धारा
173B
के
तहत
जांच
के
दायरे
में

गया
है।

Aryan Khan

रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
28
नवंबर
को
बेंगलुरु
के
एक
पब
में
आयोजित
एक
निजी
कार्यक्रम
के
दौरान
यह
घटना
घटित
हुई।
वीडियो
में
आर्यन
खान
को
भीड़
की
ओर
दोनों
हाथों
से
अशोभनीय
इशारा
करते
देखा
गया,
जिसके
बाद
सोशल
मीडिया
पर
उनकी
आलोचना
होने
लगी।
यह
वीडियो
देखते
ही
देखते
वायरल
हो
गया
और
लोगों
ने
इस
व्यवहार
को
गैरजिम्मेदाराना
और
अपमानजनक
बताते
हुए
सवाल
उठाए।

एडवोकेट
ओवैज
हुसैन
एस
ने
इस
मामले
को
गंभीर
बताते
हुए
पुलिस
महानिदेशक,
बेंगलुरु
सिटी
पुलिस
कमिश्नर,
डीसीपी
(सेंट्रल)
और
कब्बन
पार्क
पुलिस
स्टेशन
को
लिखित
शिकायत
भेजी
है।
उन्होंने
मांग
की
है
कि
सार्वजनिक
स्थान
पर
की
गई
इस
हरकत
पर
आर्यन
खान
के
खिलाफ
FIR
दर्ज
की
जाए।
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
घटना
के
दौरान
कई
महिलाएं
मौजूद
थीं,
और
यह
इशारा
उनकी
गरिमा
को
ठेस
पहुँचाने
वाला
था।
शिकायत
में
दावा
किया
गया
है
कि
आर्यन
खान
का
यह
व्यवहार

केवल
अश्लील
है,
बल्कि
भारतीय
न्याय
संहिता
के
अंतर्गत
दंडनीय
भी
है।

वकील
ने
आरोप
लगाया
कि
इस
कृत्य
से
उपस्थित
लोगों
में
असहजता,
शर्मिंदगी
और
तनाव
फैला।
उन्होंने
कहा
कि
इस
तरह
का
व्यवहार

केवल
सार्वजनिक
शालीनता
का
उल्लंघन
है,
बल्कि
शहर
की
सुरक्षित
और
सम्मानजनक
छवि
को
भी
नुकसान
पहुँचाता
है।
शिकायत
में
तीन
मुख्य
आरोप
शामिल
हैं-महिलाओं
की
मौजूदगी
में
अपमानजनक
इशारा
करना,
सार्वजनिक
स्थान
पर
अशोभनीय
हरकत
करना,
और
ऐसा
आचरण
करना
जिससे
अव्यवस्था
या
भय
उत्पन्न
होने
की
आशंका
हो।

वायरल
वीडियो
के
बाद
बेंगलुरु
पुलिस
ने
स्वतः
संज्ञान
लेते
हुए
जांच
शुरू
कर
दी
है।
डीसीपी
(सेंट्रल)
हाकाय
अक्षय
मच्छिंद्र
ने
पुष्टि
की
कि
मामले
की
पड़ताल
जारी
है।
पुलिस
ने
पब
के
सीसीटीवी
फुटेज
भी
जब्त
कर
लिए
हैं,
ताकि
घटना
की
वास्तविक
स्थिति
स्पष्ट
हो
सके।
फिलहाल,
मामला
BNS
की
धारा
173B
के
अंतर्गत
जांच
के
चरण
में
है
और
आगे
की
कार्रवाई
रिपोर्ट
आने
के
बाद
तय
की
जाएगी।

Source link

Subscribe to Viral News Live