जमीअत उलमा के वफ़द ने मरहूम साबिर रज़ा क़ादरी के लिए दुआ की

Advertisement

*आप जानते हैं कि जलगांव के मेहरून रज़ा मस्जिद के इलाके में पिछले हफ्ते एक साथ एक ही घर से बाप (मौलाना साबिर रज़ा) और उनकी जवान बेटी और भांजी तीनों का बिजली के करंट लगने से इन्तेकाल हुआ था, उस समय पूरा शहर सोग में था ! आज मरहूम शहीद मौलाना साबिर रज़ा क़ादरी के अहले खाना से ताज़ियत और आर्थिक मदद देने के लिए जमीयत उलमा जिला जलगांव के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी रज़ा मस्जिद और मदरसे पहुंचे, वहां ज़िम्मेदारों में इक़बाल भाई मनियार, मौलाना अब्दुल हमीद साहब, सगीर भाई मसाले वाले और दीगर ज़िम्मेदार मौजूद थे,

मुफ्ती साहब ने जमीयत ओर से मदद किया और मरहूम के लिए मग़फिरत की इज्तेमाई दुआ भी फरमाई, इस मौके पर हज़रत क़ारी मुश्ताक साहब, मौलाना अब्दुल रहमान मिल्ली, मौलाना अब्दुल मजीद साहब नदवी, मौलाना रिज़वान फलाही, सैयद अयाज़ अली, जमील भाई, अकरम देशमुख वगैरा साथ थे, मुफ्ती साहब ने मरहूम के बच्चों की अगली तालीम के लिए भी मदद का ऐलान किया*

Advertisement
Subscribe to Viral News Live