औलाद की तालीम और तरबियत मां बाप पर फर्ज़ है: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

Advertisement

*औलाद की तालीम और तरबियत मां बाप पर फर्ज़ है: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

oppo_0

*

Advertisement

तंजीम मर्कज़ुल मकातिब बुरहानपुर का सालाना तकसीम ए इनामात का ज़ोरदार प्रोग्राम

औलाद अल्लाह का बड़ा क़ीमती इनाम है,उस रब की नेमतों में एक बड़ी नेमत औलाद भी है, इनकी सही तालीम और तरबियत पर अल्लाह का इनाम भी है, और अगर इनकी सही तालीम और तरबियत ना की तो फिर अल्लाह की सख़्त पकड़ भी है, इसलिए इनकी तालीम और तरबियत पर ख़ूब मेहनत करो, दुनिया के उलूम और फुनून सिखाओ हम मना नहीं करते मगर सबसे पहले इनकी इस्लामी ईमानी तालीम और तरबियत का इंतेज़ाम करो, ये मकतब और मदरसे दीन व ईमान की हिफाज़त के मज़बूत किले हैं,अपनी औलाद को पहले यहां भेजो नहीं तो इनके ईमान पर डाका डालने वाले डाकू आपके घरों तक पहुंच गए हैं, आपको ख़बर भी नहीं होंगी और आपके बच्चे आपके हाथों से निकल चुके होंगे, ऐसी अहम बातें नसीहतें शहर बुरहानपुर में तंजीम मर्कज़ुल मकातिब हज़रत शाह नोमान शिराज़ी के सालाना तकसीम ए इनामात के शानदार प्रोग्राम में मुल्क के मशहूर बेबाक मुक़र्रिर जमीयत उलमा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष हज़रत मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी ने अपनी तकरीर में बयान की।

ये तंजीम मर्कज़ुल मकातिब बुरहानपुर में मकातिब के तालीमी तरबियती निज़ाम को मज़बूत और आला मेयार पर लेजाने के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाते हुए 5 सालों से काम कर रही है, और बच्चों में दीनी तालीम और जज़्बा पैदा करने के लिए बड़े बड़े इनामात देकर उनके हौसलों को बढ़ाने का ज़ोरदार काम कर रही है, मुफ्ती साहब ने तंजीम के ज़िम्मेदारों को ख़ूब दुआएं दी और उनके कामों को सराहते हुए लोगों से हर तरह की मदद अपील अपील भी की।

इस कार्यक्रम में बड़े बड़े इनामात से कामयाब बच्चों को नवाज़ा गया, अव्वल नंबर से कामयाब होने वाले 5 बच्चों को क़ीमती साइकिल्स इनाम में दी गई, और 2एंड 3rd आने वाले बच्चों को भी अच्छे इमामत देकर उनकी उनके टीचर्स की हौसला अफज़ाई की गई।

मौलाना असरार साहब नदवी ने तंजीम मर्कज़ुल मकातिब के मक़ासिद और कामों को बयान किया ।

इस मौके पर तंजीम के तमाम ज़िम्मेदार मौजूद थे। और तकरीबन 28 मकातिब के उलेमा आसातेज़ा भी शरीक हुए, और सैंकड़ों की तादाद में बच्चों के मां बाप के साथ शहर की आवाम भी मुफ्ती साहब को सुनने के लिए इजलास में शरीक रही, इनामात के बाद मुफ्ती साहब की दुआ पर जलसा ए आम का इख़्तेताम हुआ।

इस कार्यक्रम में मौलाना असरार नदवी, मौलाना अब्दुल रहमान अशरफी, मौलाना अतीक ईशाअती, नूर साहब काज़ी और पूरी टीम स्टेज पर मौजूद रही।

Subscribe to Viral News Live