Monday, January 19, 2026
Home hindi news Vikram Bhatt Arrest: 30 करोड़ के IVF फ्रॉड केस में पत्नी समेत...

Vikram Bhatt Arrest: 30 करोड़ के IVF फ्रॉड केस में पत्नी समेत विक्रम भट्ट गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला | Virkam bhatt along with wife arrest in 30 crores IVF fraud Case know full story behind fraud

Advertisement

Vikram Bhatt Arrest: 30 करोड़ के IVF फ्रॉड केस में पत्नी समेत विक्रम भट्ट गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला | Virkam bhatt along with wife arrest in 30 crores IVF fraud Case know full story behind fraud

Advertisement
Vikram Bhatt Arrest

Vikram Bhatt Arrest: फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट को पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान और मुंबई पुलिस की टीम ने मिलकर उन्हें मुंबई में उनकी साली के घर से पकड़ा। अब राजस्थान पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए उदयपुर ले जाना चाहती है, इसलिए वे बांद्रा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगेंगी।

विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और छह लोगों के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। सभी को 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के सामने हाज़िर होने का नोटिस मिला था और फिलहाल वे विदेश नहीं जा सकते।

मामला कैसे शुरू हुआ?

इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया का आरोप है कि उन्हें एक फिल्म में पैसे लगाने के लिए कहा गया और कहा गया कि उन्हें 200 करोड़ रुपये तक का मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया, लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत करीब 20 दिन पहले उदयपुर के भूपालपुरा थाने में दर्ज हुई थी।

एफआईआर में लिखा है कि विक्रम भट्ट ने डॉ. मुर्डिया की दिवंगत पत्नी पर एक फिल्म बनाने का वादा किया था। जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ी, भट्ट ने और पैसे मांगे और कहा कि उनकी पत्नी और बेटी भी इस प्रोजेक्ट में जुड़ी हैं। इस फिल्म के लिए VSB LLP नाम की कंपनी श्वेतांबरी भट्ट के नाम से रजिस्टर कराई गई थी।

फिल्म और भट्ट का जवाब

यह फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ मार्च 2025 में रिलीज हुई थी, जिसमें ईशा देओल और अनुपम खेर ने काम किया था। प्रोजेक्ट की शुरुआत 25 अप्रैल 2023 को हुई थी, जब डॉ. मुर्डिया ने मुंबई में विक्रम भट्ट से मुलाकात की थी।

नवंबर में विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये सारे आरोप गलत और मनगढ़ंत हैं। उनका कहना था कि एफआईआर में लिखी बातें सच नहीं हैं और किसी ने नकली कागज़ों से पुलिस को गुमराह किया है।

आगे क्या?

भट्ट का यह भी कहना था कि डॉ. मुर्डिया ने ‘विराट’ नाम की दूसरी फिल्म बीच में ही रोक दी और उसमें काम करने वालों को पैसे नहीं मिले। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, और आगे की कार्रवाई पूछताछ के बाद तय होगी।

Credit: Filmibeat

https://hindi.goodreturns.in/notification-stories/virkam-bhatt-along-with-wife-arrest-in-30-crores-ivf-fraud-case-know-full-story-behind-fraud-116987.html

Subscribe to Viral News Live