UK NEWS: दुल्हन को लेकर घर पहुंचा दुल्हा, रास्ते मे बहन, भांजे समेत 5 परिजनों की सड़क हादसे में गई जान | UK NEWS pithoragarh Groom arrives home bride way sister nephew five family members die road accident

Advertisement

Uttarakhand

oi-Pavan Nautiyal

Advertisement

Uttarakhand
Accident:
पिथौरागढ़
जिले
के
गणाई
गंगोली
क्षेत्र
के
किलौटा
गांव
के
जिस
घर
में
शादी
को
लेकर
पूरा
परिवार
उत्साहित
था,
वहां
पलभर
में
ही
पूरा
माहौल
बन
गया।
शादी
सम्पन्न
होने
के
बाद
पूरा
परिवार
खुशी
का
इंतजार
कर
रहा
था,
लेकिन
हादसे
में
दुल्हे
की
बहन
और
भांजे
समेत
पांच
लोगों
की
मौत
हो
गई।

दूल्हे
का
दूसरा
भांजा
समेत
पांच
लोग
घायल
हैं।
जिससे
परिवार
में
कोहराम
मचा
हुआ
है।
हर
कोई
हादसे
के
बाद
से
गमगीन
हैं।
बता
दें
कि
शुक्रवार
को
हुए
हादसे
में
सेराघाट
से
पाटी
आई
बरात
का
वाहन
लोहाघाट-चंपावत
राष्ट्रीय
राजमार्ग
पर
बाघधारा
के
पास
अनियंत्रित
होकर
गहरी
खाई
में
गिर
गया।

UK NEWS pithoragarh Groom arrives home bride way sister nephew five family members die road accident

हादसे
में
दूल्हे
की
बहन
और
भांजे
समेत
पांच
लोगों
की
मौत
हो
गई।
दूल्हे
का
दूसरा
भांजा
समेत
पांच
लोग
घायल
हैं।
दुल्हे
की
बहन
के
परिवार
पर
दुखों
का
पहाड़
टूट
गया।
वाहन
दुर्घटना
में
दूल्हे
की
बड़ी
बहन,
छह
साल
के
भांजे,
छोटी
बहन
के
पति
और
देवर
की
मौत
हो
गई
जबकि
छोटा
भाई
जीवन
मौत
से
संघर्ष
कर
रहा
है।
इस
घटना
से
पूरे
गांव
में
कोहराम
है।

किटौला
गांव
के
बबलू
पंडा
के
विवाह
में
शामिल
होने
के
लिए
परिजन
और
रिश्तेदार
भी
गांव
पहुंचे।
बृहस्पतिवार
की
दूल्हा
बारात
लेकर
लोहाघाट
के
बालातड़ी
गांव
को
रवाना
हुए।
दूल्हा-दुल्हन
ने
सात
फेरे
लिए
और
देर
रात
सभी
बराती
वापस
लौट
गए।
लेकिन
घाट
के
पास
बरातियों
का
एक
वाहन
दुर्घटनाग्रस्त
हो
गया।
इस
हादसे
में
दूल्हे
ने
अपनी
बड़ी
बहन
भावना
चौबे,
छह
साल
के
भांजे
प्रियांशु,
छोटी
बहन
के
पति
प्रकाश
चंद्र
उनियाल
और
उसके
देवर
केवल
चंद्र
उनियाल
को
हमेशा
के
लिए
खो
दिया।

घटना
के
बाद
से
पूरा
गांव
शोक
में
डूबा
है।
इस
घटना
से
हर
कोई
स्तब्ध
है।
दुल्हे
का
छोटा
भाई
भाष्कर
भी
खुद
अस्पताल
में
मौत
से
संघर्ष
कर
रहा
है।
भाई
के
लिए
दुल्हन
लाने
के
लिए
बहन
भावना
चौबे
अपने
पति
सुरेश
चौबे,
छह
साल
के
बेटे
प्रियांशु
और
पांच
साल
के
बेटे
चेतन
के
साथ
बारात
में
शामिल
हुए,
लेकिन
दुर्घटना
में
भावना
और
उसके
बड़े
बेटे
प्रियांशु
की
मौत
हो
गई।
छोटा
बेटा
चेतन
बच
गया।
पति
सुरेश
दूसरे
वाहन
में
थे,
जिससे
जान
बच
गई।

Source link

Subscribe to Viral News Live