SIR IN UTTARAKHAND: निर्वाचन आयोग की राजनैतिक दलों से बैठक, 31 दिसंबर तक करना होगा शत प्रतिशत BLA की नियुक्ति | SIR IN UTTARAKHAND Election Commission meets political parties 100% BLA appointments December 31

Advertisement

Uttarakhand

oi-Pavan Nautiyal

Advertisement

SIR
IN
UTTARAKHAND:
उत्तराखंड
में
विशेष
गहन
पुनरीक्षण
को
लेकर
तैयारियां
तेज
हो
गई
हैं।
निर्वाचन
आयोग
ने
राजनैतिक
दलों
से
आगामी
विशेष
गहन
पुनरीक्षण
(SIR)
को
लेकर
31
दिसंबर
तक
शत
प्रतिशत
बूथ
लेवल
एजेंट्स
(BLA)
की
नियुक्ति
करने
की
अपील
की
है।

मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
डॉ
बीवीआरसी
पुरुषोत्तम
की
अध्यक्षता
में
मान्यता
प्राप्त
राष्ट्रीय
राजनैतिक
दलों
के
साथ
बैठक
की
गई।
बैठक
के
दौरान
राजनैतिक
दलों
के
प्रतिनिधियों
के
साथ
SIR
के
दुष्टिगत
31
दिसंबर
तक
शत
प्रतिशत
BLA
नियुक्ति
के
सम्बंध
में
विस्तृत
चर्चा
की
गई।

SIR IN UTTARAKHAND Election Commission meets political parties 100 BLA appointments December 31

मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
डॉ
बीवीआरसी
पुरुषोत्तम
ने
कहा
कि
निर्वाचन
प्रक्रिया
में
मतदाताओं
के
साथ-साथ
राजनैतिक
दलों
की
अहम
भूमिका
होती
है
जिसके
लिए
जरुरी
है
कि
हर
पोलिंग
बूथ
पर
राजनैतिक
दलों
के
बूथ
लेवल
एजेंट्स
की
नियुक्ति
सुनिश्चित
की
जाए।
मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
ने
बताया
कि
वर्तमान
में
प्रदेश
में
11733
बूथ
के
सापेक्ष
4155
बीएलए
ही
नियुक्त
हैं।
उन्होंने
सभी
राजनैतिक
दलों
से
आगामी
31
दिसंबर
तक
सभी
दल
अपने
बूथ
लेवल
एजेंट्स
(BLA)
की
शत-प्रतिशत
तैनाती
करने
की
अपील
की।

मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
डॉ0
पुरुषोत्तम
ने
बताया
कि
प्रदेश
में
आगामी
विशेष
गहन
पुनरीक्षण
की
तैयारियां
शुरु
कर
दी
गई
है।
प्री
एसआईआर
(Pre-SIR)
फेज
में
प्रदेश
की
वर्तमान
मतदाता
सूची
में
शामिल
लगभग
40
वर्ष
तक
की
आयु
के
ऐसे
मतदाता
जिनके
नाम
2003
की
मतदाता
सूची
में
दर्ज
थे
उनकी
सीधे
बीएलओ
एप
से
मैपिंग
की
जाएगी।

इसके
साथ
ही
40
वर्ष
से
कम
आयु
के
ऐसे
मतदाता
जिनके
नाम
2003
की
मतदाता
सूची
में
किसी
कारणवश
नहीं
है
तो
उनके
माता-पिता
अथवा
दादा-दादी
के
नाम
के
आधार
पर
प्रोजनी
के
रुप
में
उनकी
मैपिंग
की
जाएगी।
मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
ने
बताया
कि
वर्ष
2003
की
मतदाता
सूची
www.ceo.uk.gov.in
एवं
www.voters.eci.gov.in
पर
सर्च
की
जा
सकती
है।

Source link

Subscribe to Viral News Live