International
oi-Sumit Jha
Pakistan
Afghanistan
Border
Tension:
सऊदी
अरब
में
शांति
वार्ता
विफल
होने
के
महज़
दो
दिन
बाद,
पाकिस्तान
के
चमन
और
अफगानिस्तान
के
स्पिन
बोल्डक
सीमा
पर
दोनों
देशों
के
सुरक्षा
बलों
के
बीच
भारी
गोलीबारी
हुई
है।
इस
झड़प
में
मोर्टार
और
भारी
हथियारों
का
इस्तेमाल
किया
गया,
जिससे
सीमावर्ती
क्षेत्रों
में
भारी
दहशत
फैल
गई
और
सैकड़ों
परिवारों
को
पलायन
करना
पड़ा।
दोनों
देशों
ने
इस
संघर्ष
के
लिए
एक-दूसरे
को
जिम्मेदार
ठहराया
है।
अफगान
तालिबान
ने
पहल
का
आरोप
पाकिस्तान
पर
लगाया
है,
जबकि
पाकिस्तानी
प्रवक्ता
ने
इसे
अफगान
बलों
द्वारा
अकारण
की
गई
गोलीबारी
बताया
है।
अक्टूबर
के
घातक
संघर्ष
के
बाद
यह
ताजा
हिंसा
दोनों
पड़ोसियों
के
नाजुक
संबंधों
को
दर्शाती
है।

(AI
Image)
चमन-स्पिन
बोल्डक
सीमा
पर
हथियारों
का
इस्तेमाल
शुक्रवार
देर
रात
पाकिस्तान
के
चमन
और
अफगानिस्तान
के
स्पिन
बोल्डक
सीमा
क्षेत्र
में
तनाव
अचानक
चरम
पर
पहुंच
गया।
दोनों
तरफ
के
सुरक्षा
बलों
ने
मोर्टार
के
गोले
और
भारी
हथियारों
का
इस्तेमाल
करते
हुए
भीषण
गोलीबारी
की।
अचानक
शुरू
हुई
इस
हिंसा
से
सीमा
के
दोनों
ओर
दहशत
का
माहौल
बन
गया।
स्थानीय
निवासियों
को
अपनी
जान
बचाने
के
लिए
अफरातफरी
में
घर
छोड़कर
सुरक्षित
स्थानों
की
ओर
भागना
पड़ा।
पलायन
इतना
तीव्र
था
कि
लोग
अपना
सामान
तक
नहीं
समेट
पाए।
हालांकि,
हताहतों
की
अभी
तक
कोई
आधिकारिक
पुष्टि
नहीं
हुई
है,
लेकिन
स्थिति
अत्यंत
गंभीर
बनी
हुई
है।
ये
भी
पढे़ं:
Pakistan:
इन
6
वजहों
से
इमरान
के
साथ
अनहोनी
का
शक!
डॉक्टरों
की
मुलाकात
भी
कर
दी
बंद
सऊदी
शांति
वार्ता
की
विफलता
के
बाद
हिंसा
यह
ताजा
सीमा
संघर्ष
ऐसे
समय
में
भड़का
है
जब
दोनों
देशों
के
बीच
तनाव
कम
करने
के
लिए
हाल
ही
में
सऊदी
अरब
में
आयोजित
शांति
वार्ता
बिना
किसी
ठोस
समाधान
के
समाप्त
हो
गई
थी।
इससे
पहले
कतर
और
तुर्की
में
भी
ऐसी
ही
वार्ताएं
हुई
थीं।
वार्ता
की
विफलता
के
ठीक
दो
दिन
बाद
हुई
यह
गोलीबारी
दर्शाती
है
कि
सीमा
पर
जमीनी
तनाव
बरकरार
है
और
कूटनीतिक
प्रयास
विफल
रहे
हैं।
वार्ता
में
संघर्ष
विराम
दोहराए
जाने
के
बावजूद
हिंसा
का
भड़कना,
दोनों
पड़ोसियों
के
बीच
विश्वास
और
सहयोग
की
कमी
को
उजागर
करता
है।
ये
भी
पढ़ें:
Pakistan
Expired
Aid:
पाक
की
एक्सपायर्ड
मदद!
श्रीलंका
को
भेजे
सड़े-गले
फूड
पैकेट,
सोशल
मीडिया
पर
खोली
पोल
एक-दूसरे
पर
आरोप-प्रत्यारोप
हमेशा
की
तरह,
इस
झड़प
के
लिए
पाकिस्तान
और
अफगानिस्तान
दोनों
ने
एक-दूसरे
को
जिम्मेदार
ठहराया
है।
अफगान
तालिबान
के
प्रवक्ता
जबीउल्लाह
मुजाहिद
ने
सोशल
मीडिया
पर
दावा
किया
कि
पाकिस्तानी
बलों
ने
पहले
हमला
किया,
जिसके
जवाब
में
इस्लामिक
अमीरात
के
बलों
को
कार्रवाई
करनी
पड़ी।
इसके
विपरीत,
पाकिस्तानी
प्रधानमंत्री
के
प्रवक्ता
मोशर्रफ
जैदी
ने
तालिबान
के
आरोपों
को
खारिज
किया
और
कहा
कि
अफगान
बलों
ने
सीमा
पर
बिना
किसी
उकसावे
के
गोलीबारी
की।
पाकिस्तान
ने
अपनी
क्षेत्रीय
संप्रभुता
और
नागरिकों
की
सुरक्षा
के
लिए
प्रतिबद्धता
दोहराई
है।
ये
भी
पढे़ं:
Pakistan
में
HIV
का
विस्फोट,
15
साल
में
200%
बढ़े
केस,
बच्चे
सबसे
बड़े
शिकार,
बिना
सेक्स
के
फैल
रही
बीमारी!
सीमा
पर
तनाव
का
पुराना
इतिहास
और
आरोप
पाकिस्तान
और
अफगानिस्तान
के
बीच
सीमा
विवाद
का
एक
लंबा
और
घातक
इतिहास
रहा
है,
जो
2021
में
तालिबान
के
सत्ता
में
आने
के
बाद
और
गहरा
गया
है।
पाकिस्तान
लगातार
आरोप
लगाता
रहा
है
कि
अफगानिस्तान
की
धरती
का
इस्तेमाल
आतंकवादी
संगठन
पाकिस्तान
के
खिलाफ
हमलों,
जिनमें
आत्मघाती
विस्फोट
शामिल
हैं,
के
लिए
कर
रहे
हैं।
वहीं,
काबुल
इन
आरोपों
को
पूरी
तरह
से
नकारता
है,
यह
कहते
हुए
कि
वह
पाकिस्तान
की
आंतरिक
सुरक्षा
चुनौतियों
के
लिए
जिम्मेदार
नहीं
है।
अक्टूबर
में
भी
हुए
एक
घातक
संघर्ष
में
दर्जनों
लोग
मारे
गए
थे,
जो
इस
क्षेत्र
की
अस्थिरता
को
दर्शाता
है।
-

‘हेमा मालिनी ने औरत होकर मेरे साथ जो किया’, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का शॉकिंग बयान, सामने आया सच
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे





