NZ की 530 रन की पहाड़ जैसी पारी पर भारी पड़ा एक दोहरा शतक! वेस्टइंडीज के इस हीरो ने किया अनोखा करिश्मा | NZ vs WI Justin Greaves double century helps West Indies secure a draw Here what happened

Advertisement

Cricket

oi-Amit Kumar

Advertisement


NZ
vs
WI
Justin
Greaves:

न्यूज़ीलैंड
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
क्राइस्टचर्च
में
खेला
गया
पहला
टेस्ट
मैच
एक
रोमांचक
ड्रॉ
पर
समाप्त
हुआ।
दोनों
टीमों
ने
जबरदस्त
खेल
का
प्रदर्शन
किया।
लेकिन
वेस्टइंडीज
ने
अपनी
दूसरी
पारी
में
जिस
तरह
की
जुझारू
क्षमता
दिखाई,
वह
लंबे
समय
तक
याद
रखी
जाएगी।
ऐसा
बहुत
कम
बार
होता
है
कि
कोई
टीम
500
से
अधिक
रन
बनाने
के
बाद
भी
मैच
नहीं
जीत
पाई
हो।

न्यूजीलैंड
की
जीत
लग
रही
थी
पक्की
(NZ
vs
WI
Justin
Greaves)

टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
न्यूज़ीलैंड
ने
अपनी
पहली
पारी
में
231
रन
बनाए।
केन
विलियमसन
(52)
टीम
के
टॉप
स्कोरर
रहे।
इसके
जवाब
में
न्यूज़ीलैंड
के
गेंदबाज़ों
ने
वेस्ट
इंडीज
की
पहली
पारी
को
167
रन
पर
ही
समेट
दिया।
वेस्टइंडीज
के
लिए
टैगेनारायण
चंद्रपॉल
(52)
ने
अर्धशतक
जड़ा।
इस
समय
ऐसा
लग
रहा
था
कि
न्यूजीलैंड
आसानी
से
इस
मुकाबले
को
जीत
जाएगी।

NZ vs WI 1

वेस्टइंडीज
को
मिला
था
531
रन
का
असंभव
सा
लक्ष्य

न्यूज़ीलैंड
ने
अपनी
दूसरी
पारी
में
वेस्टइंडीज
पर
पूरी
तरह
से
शिकंजा
कस
दिया।
टॉम
लैथम
(145)
और
युवा
ऑलराउंडर
रचिन
रवींद्र
(176)
ने
शानदार
बल्लेबाज़ी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
वेस्टइंडीज
के
आक्रमण
को
तहस-नहस
कर
दिया।
इन
दोनों
की
पारियों
की
बदौलत
न्यूज़ीलैंड
ने
466
रन
की
विशाल
बढ़त
बना
ली,
जिससे
वेस्टइंडीज
को
जीत
के
लिए
531
रन
का
असंभव
सा
लक्ष्य
मिला।

जस्टिन
ग्रीव्स
के
दोहरे
शतक
ने
बचाई
लाज

चौथी
पारी
में
531
रन
का
पहाड़
जैसा
लक्ष्य
पीछा
करने
उतरी
वेस्टइंडीज
की
शुरुआत
बेहद
ख़राब
रही।
टीम
का
स्कोर
जल्द
ही
72
रन
पर
4
विकेट
हो
गया,
और
ऐसा
लगा
कि
न्यूज़ीलैंड
आसानी
से
मैच
जीत
जाएगा।
लेकिन
यहीं
से
वेस्टइंडीज
की
टीम
ने
अविश्वसनीय
वापसी
की।
शाई
होप
और
जस्टिन
ग्रीव्स
ने
मोर्चा
संभाला।

शाई
होप
(140)
ने
अपना
चौथा
टेस्ट
शतक
जड़ते
हुए
एक
छोर
संभाला
और
पारी
को
स्थिरता
दी।
दूसरी
तरफ़
जस्टिन
ग्रीव्स
(202)*
ने

सिर्फ़
शानदार
बल्लेबाज़ी
की
बल्कि
एक
ऐतिहासिक
दोहरा
शतक
भी
जड़ा।
होप
और
ग्रीव्स
ने
मिलकर
196
रन
की
महत्वपूर्ण
साझेदारी
की,
जिसने
वेस्ट
इंडीज
के
खेमे
में
जीत
की
नहीं,
बल्कि
ड्रॉ
की
उम्मीद
जगाई।

जब
मैच
ड्रॉ
की
ओर
बढ़
रहा
था,
तब
भी
वेस्ट
इंडीज
के
निचले
क्रम
के
बल्लेबाज़ों
ने
हार
नहीं
मानी।
केमार
रोच
(58)*
ने
भी
233
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
अपनी
विकेट
बचाई।
वेस्टइंडीज
ने
चौथी
पारी
में
कुल
163.3
ओवर
तक
बल्लेबाज़ी
की
और
6
विकेट
के
नुक़सान
पर
457
रन
बनाए।

Source link

Subscribe to Viral News Live