India
oi-Smita Mugdha
Murshidabad
News:
पश्चिम
बंगाल
के
मुर्शिदाबाद
में
शनिवार
(6
दिसंबर)
को
भी
बाबरी
मस्जिद
बनाने
के
मामले
पर
विवाद
जारी
है।
टीएमसी
से
निलंबित
विधायक
हमायूं
कबीर
ने
नए
मस्जिद
निर्माण
को
लेकर
बयान
दिया
था।
इस
पर
प्रदेश
की
राजनीति
में
भारी
बवाल
मच
गया
है।
टीएमसी
की
कार्रवाई
के
बावजूद
विधायक
और
उनके
समर्थक
पीछे
हटने
के
मूड
में
नहीं
हैं।
कुछ
तो
सिर
पर
ईंट
लेकर
निर्माण
के
लिए
पहुंच
भी
गए
हैं।
बीजेपी
ने
इसे
मुस्लिम
तुष्टिकरण
की
राजनीति
करार
दिया
है।
बता
दें
कि
हुमायूं
कबीर
ने
समर्थकों
से
कहा
था
कि
दोपहर
12
बजे
तक
इंतजार
करें।
इसके
बाद
कुरान
पढ़ी
जाएगी
और
शिलान्यास
कार्यक्रम
शुरू
होगा।
स्थानीय
स्तर
पर
उनके
समर्थक
मस्जिद
निर्माण
के
लिए
ईंट
लेकर
पहुंच
गए।
हालांकि,
टीएमसी
ने
इस
पूरे
विवाद
से
पल्ला
झाड़
लिया
है
लेकिन
बीजेपी
हमलावर
मोड
में
है।

हुमायूं
कबीर
ने
समर्थकों
संग
किया
शिलान्यास
विधायक
हुमायूं
कबीर
ने
समर्थकों
संग
बाबरी
मस्जिद
के
शिलान्यास
का
दावा
किया।
हालांकि,
उन्होंने
एक
लाख
लोगों
के
आने
का
दावा
किया
था
जबकि
सिर्फ
5,000
लोग
ही
पहुंचे।
आने
वाले
लोगों
के
लिए
शाही
बिरयानी
का
इंतजाम
किया
गया
था।
Murshidabad
News:
बाबरी
मस्जिद
पर
सियासत
तेज
हुमायूं
कबीर
के
बयान
पर
बीजेपी
नेता
दिलीप
घोष
ने
तीखा
हमला
बोला
है।
उन्होंने
कहा
कि
वह
मुस्लिम
वोट
बैंक
को
साधने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।
घोष
का
कहना
है
कि
टीएमसी
की
अंतर्कलह
की
वजह
से
ऐसी
स्थितियां
पैदा
हो
रही
हैं।
कबीर
जैसे
नेता
राजनीति
में
फायदा
पाने
के
लिए
ऐसे
कदम
उठा
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा,
‘हमायूं
कबीर
कई
पार्टियों
में
रह
चुके
हैं।
अगर
उनको
राजनीति
करनी
ही
है,
तो
वे
नई
पार्टी
बनाकर
चुनाव
लड़ें।’
यह
भी
पढ़ें:
SIR
Deadline:
बंगाल,
UP
समेत
12
राज्यों
में
वोटर
लिस्ट
अपडेट
की
तारीख
7
दिन
बढ़ाई
गई,
नया
टाइमटेबल
जारी
Humayun
Kabir
पर
भड़की
बीजेपी
बीजेपी
के
वरिष्ठ
नेता
दिलीप
घोष
ने
कहा
कि
अब
जब
राम
मंदिर
बन
चुका
है,
तो
बाबरी
मस्जिद
को
भुला
देना
चाहिए।
उन्होंने
कहा,
‘ऐसे
बयान
मुर्शिदाबाद
के
राजनीतिक
विवादों
को
और
भड़का
रहे
हैं।
भले
ही
टीएमसी
ने
कबीर
को
निलंबित
किया
हो,
लेकिन
सरकार
के
सहयोग
और
समर्थन
के
बिना
ऐसे
बयान
देना
संभव
नहीं
है।
पश्चिम
बंगाल
में
मुस्लिम
तुष्टिकरण
की
सरकारी
नीति
है
और
यहां
हिंदुओं
को
प्रताड़ित
करने,
उनकी
भावनाओं
को
ठेस
पहुंचाने
का
कोई
मौका
नहीं
छोड़ा
जाता
है।’
यह
भी
पढ़ें:
West
Bengal
SIR:
पश्चिम
बंगाल
में
CEO
ऑफिस
में
सुरक्षा
चुक
पर
ECI
सख्त,
कोलकाता
पुलिस
से
मांगा
जवाब
बता
दें
कि
हुमायूं
कबीर
ने
दावा
किया
है
कि
उन्हें
प्रदेश
की
जनता
ही
नहीं
प्रशासन
और
पुलिस
से
भी
पूरा
सहयोग
मिल
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
स्थानीय
पुलिस
और
प्रशासन
मेरे
साथ
है।
बीजेपी
ने
इस
पर
कहा
कि
टीएमसी
और
प्रशासन
के
सहयोग
से
सब
कुछ
हो
रहा
है।
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे
-

Swaraj Kaushal Death: पहले गईं Sushma, अब पति स्वराज ने कहा अलविदा, दिल दहलाने वाली निधन की ये समानताएं
-

BJP President: हो गया फाइनल! इस तारीख से पहले BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष, इन नेताओं के नाम पर लग सकती है मुहर






