[ad_1]
India
oi-Pallavi Kumari
IndiGo Flight Status LIVE updates: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो लगातार ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है। 5 दिसंबर को एक ही दिन में 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने से देशभर के बड़े एयरपोर्टों पर हड़कंप मच गया। पिछले 4 दिनों में 1700 से ज्यादा विमान रद्द किए गए हैं। आने वाले 15 दिनों तक ये परेशानी बनी रह सकती है। कंपनी ने कहा है कि आज 6 दिसंबर को रद्द होने वाली फ्लाइट्स की संख्या 1,000 से कम रहने की उम्मीद है, लेकिन हालात अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हैं। अचानक स्टाफ की कमी और तकनीकी मैनेजमेंट से जुड़ी दिक्कतों के कारण दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम जैसे बड़े शहरों में सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। लोग टिकट महंगे होने और अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।

इंडिगो संकट के पल-पल अपडेट के लिए बन रहिए वनइंडिया हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में
LIVE Feed
सरकार का सख्त आदेश: इंडिगो समेत सभी एयरलाइंस पर लगाई किराया सीमा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों के हित में सभी प्रभावित रूट्स पर न्यायसंगत और सीमित हवाई किराया लागू करने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि घरेलू शेड्यूल एयरलाइंस अब यात्रियों से निर्धारित सीमा से अधिक किराया नहीं ले सकतीं। इसके तहत, 500 किलोमीटर तक के रूट पर अधिकतम किराया 7,500 रुपये, 500-1000 किलोमीटर तक 12,000 रुपये और 1000-1500 किलोमीटर तक 15,000 रुपये निर्धारित किया गया है। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाली एयरलाइंस के खिलाफ कठोर नियामकीय कार्रवाई की जाएगी।
The Ministry of Civil Aviation has invoked its regulatory powers to ensure fair and reasonable fares across all affected routes.
Domestic scheduled airlines shall not charge the fares to passengers more than the limits specified below:
Maximum Fare Rs 7500 for Stage Length… https://t.co/JM6rT8Z4vu pic.twitter.com/t4Jq0scAOD
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
रद्द उड़ानों का पूरा रिफंड और रीशेड्यूल पर शुल्क माफ- इंडिगो
इंडिगो एयरलाइन ने हालिया संकट के जवाब में एक बड़ी राहत की घोषणा की है। एयरलाइन ने ट्वीट किया, “हाल की घटनाओं के जवाब में, आपके सभी रद्द किए गए टिकटों का रिफंड स्वतः ही आपके भुगतान के मूल माध्यम (Original Mode of Payment) में प्रोसेस कर दिया जाएगा।”
IndiGo tweets, “In response to recent events, all refunds for your cancellations will be processed automatically to your original mode of payment. We will offer full waiver on all cancellations/reschedule requests of your bookings for travel between 5 December 2025 and 15… pic.twitter.com/VSolwsLxuf
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
सेंट्रल रेलवे ने चलाईं 14 स्पेशल ट्रेनें: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला
मुंबई, महाराष्ट्र: मध्य रेलवे (Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) स्वप्निल नीला ने बताया कि भारतीय रेलवे यात्रियों की ज़रूरतों पर लगातार नज़र रखे हुए है। अभी भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं; अब तक मध्य रेलवे ने 14 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये विशेष ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों, जिनमें गोरखपुर, हैदराबाद, हावड़ा और बिलासपुर शामिल हैं, से मुंबई के लिए चल रही हैं। वर्तमान में चल रही इन विशेष ट्रेनों की अधिसूचना 12 दिसंबर तक जारी की गई है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर भारतीय रेलवे और मध्य रेलवे द्वारा आगे भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएँगी।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Central Railway CPRO Swapnil Nila says, “Indian Railways, Central Railway keeps an eye on the needs of passengers… We are still running special trains; so far, Central Railway has announced 14 special trains… Special trains are running from… pic.twitter.com/zHFZ9jlUz9
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
मुंबई एयरपोर्ट पर बवाल: इंडिगो यात्रियों का फूटा गुस्सा
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो के यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। देशभर में इंडिगो की लगातार उड़ान रद्द होने के बीच कई यात्री टिकट काउंटर पर एयरलाइन स्टाफ से तीखी बहस में उलझ गए। यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बढ़ती अव्यवस्था के कारण हालात तनावपूर्ण हो गए, जबकि एयरलाइन स्थिति संभालने का प्रयास करती रही।
#WATCH | Maharashtra | IndiGo passengers at Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport in Mumbai, lose their cool and get into a heated argument with the airline staff at the ticket counter amid the nationwide IndiGo flight cancellations. pic.twitter.com/n0odeBO8mH
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
इंडिगो को सरकार का अल्टीमेटम: सभी रिफंड 7 दिसंबर तक क्लियर करो
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को सख्त निर्देश दिए हैं कि रद्द या बाधित उड़ानों से जुड़े सभी लंबित यात्री रिफंड 7 दिसंबर 2025, रविवार शाम 8 बजे तक अनिवार्य रूप से क्लियर किए जाएँ। मंत्रालय ने यह भी आदेश दिया है कि प्रभावित यात्रियों से किसी भी प्रकार का रि-शेड्यूलिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि रिफंड प्रक्रिया में देरी या अनुपालन न होने पर तुरंत नियामकीय कार्रवाई की जाएगी।
The Ministry of Civil Aviation has directed IndiGo to clear all pending passenger refunds without delay. The Ministry has mandated that the refund process for all cancelled or disrupted flights must be fully completed by 8:00 PM on Sunday, 7 December 2025. Airlines have also been… pic.twitter.com/e8UKc1Ndc1
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
इंडिगो संकट के बीच बढ़ी हवाई टिकटों की कीमत, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लगाई ‘फेयर कैप’ की रोक
इंडिगो एयरलाइन में जारी बड़े ऑपरेशनल संकट के कारण कुछ एयरलाइंस द्वारा मनमानी और अत्यधिक हवाई किराया वसूलने की शिकायतों पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। यात्रियों को अनुचित मूल्य वृद्धि से बचाने के लिए, मंत्रालय ने अपनी नियामक शक्तियों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी प्रभावित रूटों पर किराया सीमा (Fare Cap) निर्धारित कर दी है। यह आधिकारिक निर्देश सभी एयरलाइनों को जारी कर दिया गया है ताकि बाजार में मूल्य अनुशासन बना रहे। यह कैप स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगी, ताकि संकटग्रस्त यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों, छात्रों और मरीजों का वित्तीय शोषण रोका जा सके।
Ministry of Civil Aviation has taken serious note of concerns regarding unusually high airfares being charged by certain airlines during the ongoing disruption. In order to protect passengers from any form of opportunistic pricing, the Ministry has invoked its regulatory powers… pic.twitter.com/orXX8Qdqlf
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
इंडिगो संकट में रेलवे बना सहारा! स्पेशल ट्रेनें और AC कोच बढ़ाए
इंडिगो फ्लाइट डिसरप्शन के कारण यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने कई ट्रेन सेवाओं में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। जम्मू–दिल्ली और दिसपुर राजधनी में थर्ड AC कोच बढ़ाए गए, जबकि अमृतसर और चंडीगढ़ शताब्दी में अतिरिक्त चेयर कार लगाए गए। साथ ही सबरमती, मुंबई, हावड़ा, पटना, दरभंगा और तिरुवनंतपुरम के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
जम्मू में इंडिगो की 9 फ्लाइट्स शुरू, श्रीनगर में रोस्टरिंग संकट से 7 उड़ानें रद्द
इंडिगो ने शनिवार को जम्मू एयरपोर्ट से 11 में से 9 फ्लाइट्स दोबारा शुरू कर दीं, जबकि पायलट रोस्टरिंग संकट के चलते श्रीनगर में बड़ी बाधा दिखी। एयरलाइन को यहां 36 उड़ानें संचालित करनी थीं, लेकिन सात आने वाली और सात जाने वाली फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। एक अन्य एयरलाइन की एक फ्लाइट भी कैंसिल हुई।
इंडिगो फ्लाइट संकट पर सुप्रिया सुले का तंज, बोलीं – संसद में जवाब दे सरकार
इंडिगो की लगातार फ्लाइट रद्द होने की घटनाओं पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ इंडिगो के साथ हुआ, वह बेहद निंदनीय है और भारत सरकार को इस पूरे मामले पर संसद में आधिकारिक बयान देना चाहिए और जांच भी होनी चाहिए।
सुप्रिया सुले ने कहा कि पिछले दो दिनों से हालात बेहद खराब हैं, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमवार को सरकार देश और संसद को इस मुद्दे पर जवाब देगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश में 4-5 एयरलाइंस होतीं तो ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती। प्रतिस्पर्धा जरूरी है और ग्राहक सबसे ऊपर होता है, लेकिन किसी एक एयरलाइन का दबदबा किसी भी अर्थव्यवस्था, देश या कारोबार के लिए सही नहीं है।
वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संविधान खतरे में होने वाले बयान पर सुप्रिया सुले ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है।
#WATCH | On IndiGo flight cancellations, NCP-SCP MP Supriya Sule says, “We condemn what happened to IndiGo. Govt of India should issue an official statement in the Parliament and there should be an inquiry…You can see the condition that has been there for the past 2 days. Govt… pic.twitter.com/wGCpLjbqvG
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
इंडिगो संकट के बीच देहरादून एयरपोर्ट से सीमित उड़ानें चालू, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
इंडिगो की फ्लाइट्स में चल रही अव्यवस्था के बीच देहरादून एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी है कि यहां से फिलहाल सीमित संख्या में इंडिगो की उड़ानें संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। साथ ही, लेट हो रही उड़ानों को देखते हुए एयरपोर्ट का संचालन समय भी बढ़ाया गया है। इंडिगो और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीमें यात्रियों की मदद के लिए मौके पर तैनात हैं।
IndiGo Flight Cancelled:: दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत देशभर में आज करीब 300 उड़ानें रद्द
इंडिगो के ऑपरेशनल संकट का असर आज भी देशभर के एयरपोर्ट्स पर देखने को मिला। दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद समेत कई शहरों में आज करीब 300 इंडिगो फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। लगातार हो रही कैंसिलेशन और देरी के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह पैनल इंडिगो की उड़ानों में हो रही अव्यवस्था और रद्दीकरण की वजहों की जांच करेगा। माना जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद एयरलाइन पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।
Indigo flights cancelled: यात्रियों की परेशानी पहुंची सुप्रीम कोर्ट तक
इंडिगो की लगातार उड़ानों के रद्द होने की परेशानी अब पांचवें दिन भी जारी रही। शनिवार को देशभर में कई फ्लाइट्स रद्द की गईं। यात्रियों ने अपनी हानि और असुविधा के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें चीफ जस्टिस से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। पिछले चार दिनों से एयरलाइन ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है, जिसमें 5 दिसंबर को 1,000 से ज्यादा और गुरुवार को 550 उड़ानें रद्द हुईं।
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे सेना के जवान, पत्नी-बच्चे परेशानी में
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इंडिगो की रद्द उड़ानों का असर अब तक महसूस किया जा रहा है। एक सेना के जवान, जो अपने परिवार के साथ सिलचर जाने के लिए आए थे, ने बताया, “मुझे पिछली रात तक कोई सूचना नहीं मिली। इसलिए मैं अपने बच्चों और परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचा। हम सिलचर जा रहे थे। लेकिन जैसे ही हम यहां पहुंचे, पता चला कि मेरी इंडिगो फ्लाइट रद्द कर दी गई है।”
इस तरह की अचानक रद्दीकरण की घटनाओं ने यात्रियों को भारी असुविधा में डाल दिया है, और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
#WATCH | An Indian Army personnel, travelling with his family and struck at Guwahati airport, says, “I received no intimation until last night. So, I reached here with my children and family. We were going to Silchar. But after we reached here, we came to know that my IndiGo… https://t.co/5vPLK06y3L pic.twitter.com/d0ILR5e7pJ
— ANI (@ANI) December 6, 2025 “>
इंडिगो संकट पर चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले— यह ‘डुपोली’ का नतीजा
इंडिगो की लगातार रद्द हो रही उड़ानों को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने इस विमानन संकट को ‘डुपोली मार्केट’ यानी दो कंपनियों के वर्चस्व का परिणाम बताया है। उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रुख का समर्थन किया।
चिदंबरम ने लिखा कि राहुल गांधी का यह कहना बिल्कुल सही है कि मोनोपोली और डुपोली मॉडल किसी विकासशील देश के लिए उपयुक्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था के कई सेक्टरों में डुपोली का दबदबा है, जिनमें एयरलाइन उद्योग भी शामिल है।
उन्होंने आगे लिखा कि उदारीकरण और खुली अर्थव्यवस्था की नींव प्रतिस्पर्धा पर टिकी होती है। जब प्रतिस्पर्धा खत्म होती है, तो उसके गंभीर दुष्परिणाम सामने आते हैं, जैसा कि आज विमानन क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। चिदंबरम ने सवाल उठाया कि आखिर कैसे एक समय की मजबूत और प्रतिस्पर्धी भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री सिमटकर सिर्फ दो बड़ी कंपनियों की लड़ाई बनकर रह गई।
Mr Rahul Gandhi was spot on when he said that the monopoly/duopoly model is ill-suited for a developing country
Duopoly prevails in many sectors of the Indian economy; the airline industry is one
Liberalisation and Open Economy are based on competition. Absent competition,…
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 6, 2025 “>
दिल्ली एयरपोर्ट की नई एडवाइजरी
इंडिगो की लगातार रद्द हो रही उड़ानों के बीच अब राहत की खबर सामने आई है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी कर बताया है कि इंडिगो की फ्लाइट्स धीरे-धीरे सामान्य संचालन की ओर लौट रही हैं। हालांकि यात्रियों को अब भी अपनी उड़ान का स्टेटस चेक करके ही एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।
लखनऊ में इंडिगो की 7 फ्लाइट रद्द
लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा असर देखने को मिला, जहां इंडिगो की 7 फ्लाइट्स समेत कुल 8 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अचानक हुए इन कैंसलेशन से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
IndiGo संकट के बीच SpiceJet की बड़ी पहल, चलाएगा 100 ज्यादा उड़ानें
देशभर में इंडिगो की उड़ानों के रद्द और लेट होने से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी के बीच अब SpiceJet मदद के लिए आगे आया है। SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा है कि उनकी एयरलाइन आगामी कुछ दिनों में 100 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी, ताकि इंडिगो संकट से प्रभावित यात्रियों को राहत मिल सके।
अजय सिंह ने कहा, “जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे यात्रियों को बड़ी असुविधा हुई है। मुझे भरोसा है कि सरकार इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। साथ ही इंडिगो भी हालात संभालने की पूरी कोशिश कर रहा है। हम SpiceJet की ओर से 100 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाकर यात्रियों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। यह जानना भी जरूरी है कि आखिर यह समस्या क्यों और कैसे पैदा हुई। हम सरकार द्वारा कमेटी बनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हैं।”
IndiGo Flight Status LIVE: आज अब तक कितनी उड़ानें रद्द हुईं?
फिलहाल देशभर में आज इंडिगो की कुल कितनी उड़ानें रद्द हुई हैं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, अलग-अलग एयरपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक इन जगहों पर फ्लाइट कैंसिलेशन की पुष्टि हुई है—
अहमदाबाद एयरपोर्ट: 19 उड़ानें रद्द
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट: 6 उड़ानें रद्द
ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते आने वाले घंटों में और उड़ानों के रद्द या लेट होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।
IndiGo Flight Status LIVE: अहमदाबाद में 19 उड़ानें रद्द, तिरुवनंतपुरम में भी 6 फ्लाइट्स कैंसिल
इंडिगो की ऑपरेशनल दिक्कतों का असर अब भी देश के कई एयरपोर्ट्स पर देखने को मिल रहा है। शनिवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होने वाली इंडिगो की 12 उड़ानें और आने वाली 7 उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी पुष्टि समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में की है।
वहीं, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर भी इंडिगो की 6 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। लगातार हो रही उड़ानों की कटौती से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और एयरपोर्ट टर्मिनलों पर भीड़ बनी हुई है।
IndiGo Flight Status LIVE: इंडिगो संकट पर नागर विमानन मंत्री का बड़ा बयान, क्रू मैनेजमेंट में चूक को बताया वजह
नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो एयरलाइन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मौजूदा संकट के पीछे कंपनी का क्रू मैनेजमेंट में खराब प्रबंधन जिम्मेदार है। मंत्री के मुताबिक बीते कुछ दिनों में 1,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे देशभर के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि सिस्टम में आखिर चूक कहां हुई और इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैसे रद्द करनी पड़ीं।
-

Indigo ठप! अब क्या करें यात्री? रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े-SpiceJet की 100 नई Flights शुरू-LIST
-

Indigo Flight Tickets Rise: सैकड़ों उड़ानें रद्द, बची सीटों का किराया 5 गुना तक महंगा! जानें टिकटों की कीमतें?
-

IndiGO संकट के बीच अब DGCA का सहारा, नियमों में दी ढील! कैसे हुई थी स्टाफ की अचानक कमी?
-

दिल्ली से IndiGo की आज की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल, पूरे देश में 500 से ज्यादा विमान रद्द, क्यों मचा है हाहाकार
-

Rahul Bhatia Net Worth: IndiGo एयरलाइंस कितनी उड़ानें करता हैं संचालित? कर्ता-धर्ता राहुल भाटिया कितने अमीर?
-

IndiGo Airline का मालिक कौन है? खामियों ने यात्रियों को ‘रुलाया’! CEO ने मांगी माफी, कब से Flights नॉर्मल?
-

Indigo Flight: किस नियम ने यात्रियों को छकाया? DGCA ने क्यों लिया वापस? पायलटों का क्या रोल? 6 Point में समझें
-

Indigo Flight News: ‘पिता की अस्थियां बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फंसी, तो कहीं दूल्हा-दुल्हन अटके’
-

इंडिगो के चक्कर में बुरे फंसे टीवी एक्टर, राहुल वैद्य ने टिकट पर खर्च किए 4 लाख रुपये से ज्यादा
-

मां के बाद अब पिता भी चले गए, अकेली पड़ गईं बांसुरी स्वराज, 41 की उम्र में भी क्यों नहीं की अब तक शादी?
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
[ad_2]






