Tuesday, January 20, 2026
Home hindi news Indigo Flight Crisis: ‘मेरी बेटी को पैड चाहिए’, एयरपोर्ट पर बेटी के...

Indigo Flight Crisis: ‘मेरी बेटी को पैड चाहिए’, एयरपोर्ट पर बेटी के लिए चीखते बेबस पिता का Video Viral | indiGo flight crisis airport chaos escalates multiple viral videos show passenger anger

Advertisement

India

oi-Sohit Kumar

Advertisement


Indigo
Flight
Crisis:

देश
की
सबसे
बड़ी
एयरलाइन
IndiGo
में
लगातार
चौथे
दिन
(शुक्रवार,
5
दिसंबर)
हवाई
यात्रा
का
भारी
संकट
देखने
को
मिला।
दिल्ली,
मुंबई,
बेंगलुरु
और
हैदराबाद
जैसे
प्रमुख
हवाई
अड्डों
पर
हजारों
उड़ानें
रद्द
होने
से
यात्री
फंसे
रहे,
और
उन्हें
देरी,
सामान
गुम
होने
और
एयरलाइन
स्टाफ
से
बातचीत

हो
पाने
जैसी
अलग-अलग
समस्याओं
का
सामना
करना
पड़ा।

इस
बीच,
एक
वायरल
वीडियो
ने
इस
संकट
के
मानवीय
पहलू
को
सामने
ला
दिया।
अपनी
बेटी
के
लिए
सेनेटरी
पैड
की
गुहार
लगाता
पिता
बेबसी
और
गुस्से
से
भरा
हुआ
था,
जिसकी
आवाज
में
दर्द
था,
लग
रहा
था
कि
वह
किसी
तरह
अपने
बेकाबू
होते
गुस्से
को
कंट्रोल
किए
हुए
है।
लोगों
को
हो
रही
परेशानी
के
इस
तरह
के
कई
अन्य
वीडियो
भी
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
हो
रहे
हैं।

indiGo flight crisis


Viral
Video:
पिता
की
बेबसी
का
दर्दनाक
मंजर
वीडियो
में
एक
पिता
हवाई
अड्डे
पर
फंसे
होने
के
कारण
बेहद
व्यथित
दिखाई
दिए।
उन्होंने
स्टाफ
से
सेनेटरी
पैड
की
गुहार
लगाई।
पिता
ने
अपनी
बेबसी
व्यक्त
करते
हुए
कहा,
‘सिस्टर,
मेरी
बेटी
को
सेनेटरी
पैड
चाहिए…
नीचे
से
ब्लड
गिर
रहा
है।
यह
मार्मिक
घटना
तुरंत
X
(ट्विटर)
और
अन्य
प्लेटफॉर्म
पर
वायरल
हो
गई।

“सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…
नीचे से ब्लड गिर रहा है।
पिता रो रहा है।
फ़्लाइट टाइम पर नहीं चल रहा है,
सत्ता के नाम पर सट्टा चल रहा है।
अच्छे दिन आ गए…#अमृतकाल चल रहा है.#घोरकलजुग #IndigoDelay pic.twitter.com/J8YjPJB7qh

— अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj (@grafidon) December 5, 2025 “>


एयरपोर्ट
पर
फंसे
यात्रियों
के
रिएक्शन
के
वीडियो…

इंडिगो की 1300 फ्लाइट्स चार दिनों में रद्द होने से अफरा-तफरी मची

◆ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री लंबे समय तक इंतजार करते रहे

◆ एक यात्री ने गुस्से में कहा—“मुझे रिफंड मत दो, उल्टा मुझसे पैसे ले लो, बस सामान वापस कर दो”

#IndigoDelay | #Indigoairlinespic.twitter.com/GdN1M9bvbq

— News24 (@news24tvchannel) December 5, 2025 “>

यात्रियों का गुस्सा देखिए!
Indigo की लापरवाही का खामियाज़ा जनता भुगत रही है…
और सरकार? बस तमाशा देख रही है।#IndigoDelay pic.twitter.com/ihrWbuGRU7

— Manish Tiwari (@livemanish_) December 5, 2025 “>

कैंसिल क्रम में आज भी इंडिगो की करीब 400 फ्लाइट्स कैंसिल हैं!

सत्ता के मालिक पुतिन के साथ गुल्ली डंडा खेलने में व्यस्त हैं!

वीडियो में परेशान वही हैं जो कुछ दिन पहले कह रहे थे कि अगर मोदी राज नहीं रहा तो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरला अलग देश बन जायेंगे!🙃#IndigoDelay #Indigo pic.twitter.com/m2rn2wVcpz

— प्रधान जी सैफी (@Afsarali190) December 5, 2025 “>



कंट्रोल
से
बाहर
होता
यात्रियों
का
गुस्सा

हवाई
अड्डों
पर
घंटों
तक
बिना
किसी
अपडेट
के
फंसे
रहने
के
कारण
कई
यात्रियों
का
गुस्सा
फूट
पड़ा।
एक
अन्य
वायरल
वीडियो
में,
एक
यात्री
को
IndiGo
के
ग्राउंड
स्टाफ
पर
चिल्लाते
हुए
देखा
गया,
जो
जवाब
मांग
रहा
था:
‘इधर

न,
जवाब
दे
न।’
हजारों
यात्रियों
ने
इसी
तरह
बिना
किसी
प्रभावी
सहायता
के
घंटों
तक
इंतजार
करने
की
शिकायत
की।
हालांकि
कुछ
यात्रियों
ने
स्टाफ
के
प्रति
सहानुभूति
दिखाई,
लेकिन
अधिकांश
ने
एयरलाइन
के
मैनेजमेंट
की
कड़ी
आलोचना
की।


आसमान
छूते
हवाई
किराए
और
सरकार
का
हस्तक्षेप

IndiGo
द्वारा
शुक्रवार
को
1,000
से
अधिक
उड़ानें
रद्द
किए
जाने
और
शनिवार
को
सैकड़ों
उड़ानें
और
रद्द
होने
की
घोषणा
के
बाद,
हवाई
किराए
में
बेतहाशा
वृद्धि
देखी
गई।
कई
रूट्स
पर
किराया
लगभग
तीन
गुना
तक
बढ़
गया
है।
उदाहरण
के
लिए,
मुंबई-मंगलुरु
जैसे
रूट्स
पर
सामान्य
किराया
₹6,000
से
₹8,000
होता
था,
जो
अब
₹25,000
तक
पहुंच
गया
है।

इस
गंभीर
स्थिति
के
कारण,
नागरिक
उड्डयन
मंत्रालय
(Civil
Aviation
Ministry)
को
हस्तक्षेप
करना
पड़ा
और
उन्होंने
एयरलाइन
को
कुछ
नए
नियमों
(FDTL)
का
पालन
करने
से
10
फरवरी
तक
छूट
दे
दी
ताकि
वह
अपनी
व्यवस्था
सुधार
सके।


राजनीतिक
और
सोशल
मीडिया
प्रतिक्रिया

इस
संकट
ने
राजनीतिक
गलियारों
में
भी
हलचल
मचा
दी।
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
IndiGo
की
इस
बड़े
पैमाने
पर
हुई
अव्यवस्था
के
लिए
केंद्र
सरकार
की
‘एकाधिकार
मॉडल’
(Monopoly
Model)
नीति
को
जिम्मेदार
ठहराया।
उन्होंने
X
पर
पोस्ट
किया
कि
आम
भारतीय
यात्रियों
को
नीतिगत
विफलताओं
की
कीमत
चुकानी
पड़
रही
है।


Source link

Subscribe to Viral News Live