India
oi-Puja Yadav
IndiGo
Flight
Cancellations:
इंडिगो
एयरलाइन
का
परिचालन
संकट
लगातार
पांचवें
दिन
भी
बना
हुआ
है।
शनिवार,
6
दिसंबर
को
भी
देशभर
में
कई
उड़ानें
रद्द
की
गईं,
जिससे
यात्रियों
की
परेशानी
कम
होने
के
बजाय
और
बढ़
गई।
पिछले
चार
दिनों
से
चल
रहे
इस
ऑपरेशनल
का
असर
पूरे
एविएशन
नेटवर्क
पर
दिख
रहा
है।
एयरलाइन
ने
1,000
से
अधिक
उड़ानें
रद्द
थीं।
इस
बीच,
दिल्ली
एयरपोर्ट
ने
एक
एडवाइजरी
जारी
कर
कहा
है
कि
इंडिगो
की
उड़ानें
धीरे-धीरे
सामान्य
हो
रही
हैं,
हालांकि
यात्रियों
को
एयरपोर्ट
आने
से
पहले
फ्लाइट
स्टेटस
की
जांच
अवश्य
करनी
चाहिए।
सबसे
बड़ा
अपडेट
यह
है
कि
यह
मामला
अब
सुप्रीम
कोर्ट
तक
पहुंच
चुका
है।

सुप्रीम
कोर्ट
में
याचिका
दायर
इंडिगो
की
लगातार
हो
रही
उड़ान
रद्दियों
से
परेशान
यात्रियों
ने
अब
न्यायिक
हस्तक्षेप
की
मांग
की
है।
शनिवार,
6
दिसंबर
को
सुप्रीम
कोर्ट
में
एक
जनहित
याचिका
(PIL)
दाखिल
की
गई
जिसमें
मुख्य
न्यायाधीश
(CJI)
की
दखलंदाजी
की
अपील
की
गई
है।
याचिका
में
मांग
की
गई
है-
-
सुप्रीम
कोर्ट
इस
मामले
में
स्वत:
संज्ञान
(suo
motu
cognizance)
ले। -
नागरिक
उड्डयन
मंत्रालय
और
DGCA
को
स्थिति
रिपोर्ट
दाखिल
करने
का
निर्देश
दे -
इस
संकट
पर
तत्काल
सुनवाई
के
लिए
विशेष
पीठ
गठित
की
जाए -
यात्रियों
को
हुए
आर्थिक
नुकसान
और
मानसिक
उत्पीड़न
पर
विचार
किया
जाए
याचिका
में
कहा
गया
कि
अचानक
उड़ानें
निलंबित
होने
से
यात्रियों
को
भारी
नुकसान
झेलना
पड़ा
है-कई
यात्रियों
की
कनेक्टिंग
फ्लाइट्स,
होटल
बुकिंग,
विदेश
यात्राएं
और
जरूरी
मीटिंग्स
तक
प्रभावित
हुई
हैं।
DGCA
ने
अब
तक
क्या
बताया
DGCA
ने
इंडिगो
पर
कड़ा
रुख
अपनाते
हुए
कहा
कि
यह
संकट
एयरलाइन
की
“गलत
आकलन
और
योजना
की
कमी”
का
परिणाम
है।
दरअसल,
DGCA
द्वारा
लागू
किए
गए
नई
Flight
Duty
Time
Limitation
(FDTL)
नियमों-जो
पायलटों
और
क्रू
की
नींद
और
कार्य-घंटों
को
संतुलित
करने
के
लिए
बनाए
गए
हैं-का
अनुपालन
करने
में
इंडिगो
से
भारी
गलती
हुई।
DGCA
के
अनुसार,
इंडिगो
ने
नई
ड्यूटी-रूल्स
को
लागू
करने
में
गंभीर
चूक
हुई।
क्रू-मैनेजमेंट
को
लेकर
एयरलाइन
ने
सही
प्लानिंग
नहीं
की
नतीजतन
उड़ानों
का
शेड्यूल
ध्वस्त
हो
गया
नागरिक
उड्डयन
मंत्री
ने
क्या
कहा?
नागरिक
उड्डयन
मंत्री
राम
मोहन
नायडू
ने
ANI
को
दिए
इंटरव्यू
में
साफ
कहा
कि
इंडिगो
की
इस
स्थिति
के
पीछे
उनकी
खराब
क्रू-मैनेजमेंट
और
DGCA
नियमों
की
गलत
हैंडलिंग
मुख्य
वजह
है।
उन्होंने
कहा
हमने
एक
कमेटी
गठित
कर
दी
है,
जो
यह
जांच
करेगी
कि
कहां
गलती
हुई
और
किसकी
वजह
से
यह
स्थिति
पैदा
हुई।
जिम्मेदार
लोगों
पर
सख्त
कार्रवाई
होगी।
मंत्री
ने
यह
भी
बताया
कि
स्थिति
को
संभालने
के
लिए
मंत्रालय
ने
इंडिगो
को
अस्थायी
राहत
प्रदान
की
है,
ताकि
एयरलाइन
धीरे-धीरे
अपनी
सेवाओं
को
बहाल
कर
सके।
देशभर
में
उड़ानें
अब
भी
रद्द-कई
एयरपोर्ट
प्रभावित
शनिवार,
6
दिसंबर
की
सुबह
तक
कई
एयरपोर्ट्स
पर
उड़ान
रद्द
होने
का
सिलसिला
जारी
रहा।
तिरुवनंतपुरम
एयरपोर्ट
(केरल)
-
3
डोमेस्टिक
अराइवल
और
3
डिपार्चर
फ्लाइट्स
कैंसिल
अहमदाबाद
एयरपोर्ट
(गुजरात)
-
रात
12
बजे
से
सुबह
6
बजे
के
बीच
7
अराइवल
और
12
डिपार्चर
फ्लाइट्स
कैंसिल
चेन्नई
एयरपोर्ट
(तमिलनाडु)
-
सुबह
9
बजे
तक
कुल
29
उड़ानें
रद्द -
दिल्ली
और
मुंबई
जैसे
बड़े
हब
पर
भी
इंडिगो
की
कई
फ्लाइटें
लेट
और
री-शेड्यूल
की
जा
रही
हैं।
हालात
कब
होंगे
सामान्य?
हालांकि
दिल्ली
एयरपोर्ट
ने
बताया
कि
इंडिगो
की
ऑपरेशन
गतिविधिया
सामान्य
हो
रही
हैं,
लेकिन
एयरलाइन
के
अनुसार
10
से
15
दिसंबर
के
बीच
स्थिति
पूरी
तरह
सामान्य
होने
की
संभावना
है।
क्रू
की
उपलब्धता
और
नई
शेड्यूलिंग
में
अभी
कुछ
दिन
और
लगेंगे।
-

IndiGo Crisis: किस महासंकट में फंसी है इंडिगो एयरलाइन्स? एक महीने में कैंसिल करनी पड़ी 1200 से अधिक फ्लाइट्स
-

Indigo Flight Crisis: ‘मेरी बेटी को पैड चाहिए’, एयरपोर्ट पर बेटी के लिए चीखते बेबस पिता का Video Viral
-

IndiGo Flight Status LIVE: अहमदाबाद में 19, लखनऊ में 7, इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द, एयरपोर्ट एडवाइजरी जारी
-

IndiGo फ्लाइट क्राइसिस अलर्ट! दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में दर्जनों फ्लाइट्स रद्द, जानें जरूरी अपडेट्स
-

IndiGo Flight Cancellations: आज देशभर में इंडिगो की कितनी फ्लाइट्स कैंसिल? जानें दिल्ली से मुंबई तक पूरा अपडेट
-

IndiGo Flight Crisis: इंडिगो में हाहाकार! 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द, CEO ने बताया-कब पटरी पर लौटेगी सर्विस
-

Indigo ठप! अब क्या करें यात्री? रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े-SpiceJet की 100 नई Flights शुरू-LIST
-

Indigo Flight Tickets Rise: सैकड़ों उड़ानें रद्द, बची सीटों का किराया 5 गुना तक महंगा! जानें टिकटों की कीमतें?
-

IndiGO संकट के बीच अब DGCA का सहारा, नियमों में दी ढील! कैसे हुई थी स्टाफ की अचानक कमी?
-

दिल्ली से IndiGo की आज की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल, पूरे देश में 500 से ज्यादा विमान रद्द, क्यों मचा है हाहाकार
-

Rahul Bhatia Net Worth: IndiGo एयरलाइंस कितनी उड़ानें करता हैं संचालित? कर्ता-धर्ता राहुल भाटिया कितने अमीर?
-

Indigo Flight: किस नियम ने यात्रियों को छकाया? DGCA ने क्यों लिया वापस? पायलटों का क्या रोल? 6 Point में समझें
-

Indigo Flight News: ‘पिता की अस्थियां बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फंसी, तो कहीं दूल्हा-दुल्हन अटके’
-

IndiGo Airline का मालिक कौन है? खामियों ने यात्रियों को ‘रुलाया’! CEO ने मांगी माफी, कब से Flights नॉर्मल?
-

इंडिगो के चक्कर में बुरे फंसे टीवी एक्टर, राहुल वैद्य ने टिकट पर खर्च किए 4 लाख रुपये से ज्यादा






