Tuesday, January 20, 2026
Home hindi news IndiGo Flight Cancellations: इंडिगो की ‘लापरवाही’ पर एक्शन! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा फ्लाइट...

IndiGo Flight Cancellations: इंडिगो की ‘लापरवाही’ पर एक्शन! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा फ्लाइट कैंसिलेशन मामला | IndiGo Flight Cancellations Update PIL Petition Filed in Supreme Court news in hindi

Advertisement

India

oi-Puja Yadav

Advertisement


IndiGo
Flight
Cancellations:

इंडिगो
एयरलाइन
का
परिचालन
संकट
लगातार
पांचवें
दिन
भी
बना
हुआ
है।
शनिवार,
6
दिसंबर
को
भी
देशभर
में
कई
उड़ानें
रद्द
की
गईं,
जिससे
यात्रियों
की
परेशानी
कम
होने
के
बजाय
और
बढ़
गई।
पिछले
चार
दिनों
से
चल
रहे
इस
ऑपरेशनल
का
असर
पूरे
एविएशन
नेटवर्क
पर
दिख
रहा
है।
एयरलाइन
ने
1,000
से
अधिक
उड़ानें
रद्द
थीं।

इस
बीच,
दिल्ली
एयरपोर्ट
ने
एक
एडवाइजरी
जारी
कर
कहा
है
कि
इंडिगो
की
उड़ानें
धीरे-धीरे
सामान्य
हो
रही
हैं,
हालांकि
यात्रियों
को
एयरपोर्ट
आने
से
पहले
फ्लाइट
स्टेटस
की
जांच
अवश्य
करनी
चाहिए।
सबसे
बड़ा
अपडेट
यह
है
कि
यह
मामला
अब
सुप्रीम
कोर्ट
तक
पहुंच
चुका
है।

indigo-flight-cancellations-update-pil-petition-supreme-court

सुप्रीम
कोर्ट
में
याचिका
दायर

इंडिगो
की
लगातार
हो
रही
उड़ान
रद्दियों
से
परेशान
यात्रियों
ने
अब
न्यायिक
हस्तक्षेप
की
मांग
की
है।
शनिवार,
6
दिसंबर
को
सुप्रीम
कोर्ट
में
एक
जनहित
याचिका
(PIL)
दाखिल
की
गई
जिसमें
मुख्य
न्यायाधीश
(CJI)
की
दखलंदाजी
की
अपील
की
गई
है।
याचिका
में
मांग
की
गई
है-

  • सुप्रीम
    कोर्ट
    इस
    मामले
    में
    स्वत:
    संज्ञान
    (suo
    motu
    cognizance)
    ले।
  • नागरिक
    उड्डयन
    मंत्रालय
    और
    DGCA
    को
    स्थिति
    रिपोर्ट
    दाखिल
    करने
    का
    निर्देश
    दे
  • इस
    संकट
    पर
    तत्काल
    सुनवाई
    के
    लिए
    विशेष
    पीठ
    गठित
    की
    जाए
  • यात्रियों
    को
    हुए
    आर्थिक
    नुकसान
    और
    मानसिक
    उत्पीड़न
    पर
    विचार
    किया
    जाए

याचिका
में
कहा
गया
कि
अचानक
उड़ानें
निलंबित
होने
से
यात्रियों
को
भारी
नुकसान
झेलना
पड़ा
है-कई
यात्रियों
की
कनेक्टिंग
फ्लाइट्स,
होटल
बुकिंग,
विदेश
यात्राएं
और
जरूरी
मीटिंग्स
तक
प्रभावित
हुई
हैं।

DGCA
ने
अब
तक
क्या
बताया

DGCA
ने
इंडिगो
पर
कड़ा
रुख
अपनाते
हुए
कहा
कि
यह
संकट
एयरलाइन
की
“गलत
आकलन
और
योजना
की
कमी”
का
परिणाम
है।
दरअसल,
DGCA
द्वारा
लागू
किए
गए
नई
Flight
Duty
Time
Limitation
(FDTL)
नियमों-जो
पायलटों
और
क्रू
की
नींद
और
कार्य-घंटों
को
संतुलित
करने
के
लिए
बनाए
गए
हैं-का
अनुपालन
करने
में
इंडिगो
से
भारी
गलती
हुई।

DGCA
के
अनुसार,
इंडिगो
ने
नई
ड्यूटी-रूल्स
को
लागू
करने
में
गंभीर
चूक
हुई।
क्रू-मैनेजमेंट
को
लेकर
एयरलाइन
ने
सही
प्लानिंग
नहीं
की
नतीजतन
उड़ानों
का
शेड्यूल
ध्वस्त
हो
गया

नागरिक
उड्डयन
मंत्री
ने
क्या
कहा?

नागरिक
उड्डयन
मंत्री
राम
मोहन
नायडू
ने
ANI
को
दिए
इंटरव्यू
में
साफ
कहा
कि
इंडिगो
की
इस
स्थिति
के
पीछे
उनकी
खराब
क्रू-मैनेजमेंट
और
DGCA
नियमों
की
गलत
हैंडलिंग
मुख्य
वजह
है।
उन्होंने
कहा
हमने
एक
कमेटी
गठित
कर
दी
है,
जो
यह
जांच
करेगी
कि
कहां
गलती
हुई
और
किसकी
वजह
से
यह
स्थिति
पैदा
हुई।
जिम्मेदार
लोगों
पर
सख्त
कार्रवाई
होगी।
मंत्री
ने
यह
भी
बताया
कि
स्थिति
को
संभालने
के
लिए
मंत्रालय
ने
इंडिगो
को
अस्थायी
राहत
प्रदान
की
है,
ताकि
एयरलाइन
धीरे-धीरे
अपनी
सेवाओं
को
बहाल
कर
सके।

देशभर
में
उड़ानें
अब
भी
रद्द-कई
एयरपोर्ट
प्रभावित

शनिवार,
6
दिसंबर
की
सुबह
तक
कई
एयरपोर्ट्स
पर
उड़ान
रद्द
होने
का
सिलसिला
जारी
रहा।


तिरुवनंतपुरम
एयरपोर्ट
(केरल)

  • 3
    डोमेस्टिक
    अराइवल
    और
    3
    डिपार्चर
    फ्लाइट्स
    कैंसिल


अहमदाबाद
एयरपोर्ट
(गुजरात)

  • रात
    12
    बजे
    से
    सुबह
    6
    बजे
    के
    बीच
    7
    अराइवल
    और
    12
    डिपार्चर
    फ्लाइट्स
    कैंसिल


चेन्नई
एयरपोर्ट
(तमिलनाडु)

  • सुबह
    9
    बजे
    तक
    कुल
    29
    उड़ानें
    रद्द
  • दिल्ली
    और
    मुंबई
    जैसे
    बड़े
    हब
    पर
    भी
    इंडिगो
    की
    कई
    फ्लाइटें
    लेट
    और
    री-शेड्यूल
    की
    जा
    रही
    हैं।

हालात
कब
होंगे
सामान्य?

हालांकि
दिल्ली
एयरपोर्ट
ने
बताया
कि
इंडिगो
की
ऑपरेशन
गतिविधिया
सामान्य
हो
रही
हैं,
लेकिन
एयरलाइन
के
अनुसार
10
से
15
दिसंबर
के
बीच
स्थिति
पूरी
तरह
सामान्य
होने
की
संभावना
है।
क्रू
की
उपलब्धता
और
नई
शेड्यूलिंग
में
अभी
कुछ
दिन
और
लगेंगे।

Source link

Subscribe to Viral News Live