Cricket
oi-Naveen Sharma
IND
vs
SA:
विशाखापट्टनम
में
दक्षिण
अफ्रीका
के
खिलाफ
खेले
जा
रहे
तीसरे
और
निर्णायक
वनडे
मुकाबले
में
भारत
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
भारतीय
टीम
इस
महत्वपूर्ण
मैच
में
एक
बदलाव
के
साथ
उतरी
है,
जिसका
उद्देश्य
टीम
के
संतुलन
को
बेहतर
करना
है।
भारतीय
टीम
में
हुए
एकमात्र
बदलाव
के
तहत
युवा
बल्लेबाज
तिलक
वर्मा
को
अंतिम
एकादश
में
शामिल
किया
गया
है,
जबकि
ऑलराउंडर
वॉशिंगटन
सुंदर
को
बाहर
बैठाया
गया
है।
टीम
प्रबंधन
ने
उन्हें
मध्यक्रम
को
मजबूती
प्रदान
करने
के
लिए
शामिल
किया
है।

भारतीय
टीम
ने
अंतिम
बार
टॉस
साल
2023
में
हुए
वर्ल्ड
कप
के
दौरान
जीता
था।
उस
समय
भारतीय
टीम
ने
सेमीफाइनल
में
न्यूजीलैंड
के
विरुद्ध
टॉस
जीता
था।
बाद
में
टॉस
हारने
की
कहानी
शुरू
हो
गई
और
लगातार
भारत
को
टॉस
में
हार
मिली।
अब
दो
सालों
के
बाद
केएल
राहुल
ने
टॉस
हारने
का
सिलसला
समाप्त
कर
दिया।
इससे
पहले
रोहित
शर्मा,
शुभमन
गिल
और
केएल
राहुल
टॉस
हारते
चले
जा
रहे
थे।
21
मैचों
में
पहली
बार
भारतीय
टीम
ने
टॉस
जीतने
का
कारनामा
किया
है,
केएल
राहुल
टॉस
जीतने
के
बाद
जोर
से
हँसने
लगे
थे।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
दक्षिण
अफ्रीकी
टीम
पहले
ओवर
में
ही
रिकेल्टन
(0)
के
रूप
में
झटका
खा
बैठी।
उनको
अर्शदीप
सिंह
ने
मैच
की
चौथी
गेंद
पर
आउट
कर
वापस
भेज
दिया।
क्विंटन
डी
कॉक
और
टेम्बा
बवुमा
ने
मिलकर
पारी
को
संभाल
लिया
और
दूसरे
विकेट
के
लिए
अर्धशतकीय
भागीदारी
करते
हुए
12
ओवर
तक
दक्षिण
अफ्रीका
का
स्कोर
65
रनों
तक
पहुंचा
दिया
था।
बवुमा
48
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
लेकिन
डी
कॉक
ने
धुआंधार
बैटिंग
करते
हुए
चौके-छक्कों
की
बारिश
कर
डाली
और
80
गेंदों
में
शतकीय
पारी
खेल
डाली।
भारत
के
खिलाफ
उनका
सातवां
शतक
है।
उनके
बल्ले
से
6
छक्के
और
8
चौके
आए
हैं।






