Maharashtra
oi-Smita Mugdha
Ajit
Pawar
son
wedding:
महाराष्ट्र
के
उपमुख्यमंत्री
अजित
पवार
के
बेटे
जय
पवार
की
शादी
में
एक
बार
फिर
पूरा
परिवार
एकजुट
नजर
आया।
पारिवारिक
मतभेदों
को
भुलाकर
सब
शादी
के
फंक्शन
में
नाचते-झूमते
नजर
आए।
दूसरी
ओर
डिप्टी
सीएम
की
चचेरी
बहन
सुप्रिया
सुले
इस
शादी
में
शिरकत
नहीं
कर
सकीं,
लेकिन
तस्वीरें
शेयर
कर
उन्होंने
भतीजे
को
आशीर्वाद
दिया।
अजित
पवार
और
उनके
भतीजे
रोहित
पवार
एक
ही
मंच
पर
बॉलीवुड
गाने
‘जिंगाट’
पर
साथ
नाचते
दिखे।
एनसीपी
(एसपी)
की
सांसद
सुप्रिया
सुले
ने
सोशल
मीडिया
पर
शादी
की
तस्वीरें
और
वीडियो
पोस्ट
किए।
वीडियो
में
देखा
गया
कि
बारात
में
शामिल
होकर
अजित
और
रोहित
पवार
जमकर
डांस
कर
रहे
हैं।
हालांकि
लोकसभा
के
शीतकालीन
सत्र
की
वजह
से
सुप्रिया
सुले
शादी
में
शामिल
नहीं
हो
सकीं।
पार्टी
प्रमुख
शरद
पवार
भी
इस
कार्यक्रम
में
मौजूद
नहीं
थे।

Ajit
Pawar
के
बेटे
की
शादी
में
इकट्ठा
हुआ
परिवार
अजित
पवार
के
सबसे
छोटे
बेटे
जय
पवार
हैं।
वह
राजनीति
से
दूर
रहकर
अपना
कारोबार
करते
हैं।
शादी
के
दौरान
अजित
और
रोहित
पवार
को
एक
साथ
नाचते
देखना
खास
रहा।
दिग्गज
परिवार
से
आने
वाले
चाचा-भतीजे
की
यह
जोड़ी
अलग-अलग
पार्टी
में
हैं।
इसके
बावजूद
शादी
के
फंक्शन
में
पुराने
मतभेदों
को
भुलाकर
एक
साथ
खुशियों
में
शरीक
हुए।
इसके
बाद
से
राजनीतिक
अटकलों
का
दौर
भी
शुरू
हो
गया
है।
कुछ
यूजर्स
ने
परिवार
के
एक
साथ
आने
की
कामना
की
है।
Jay Ki Baraat! 🎉💐✨
Best wishes to Jay and Rutuja as they begin a beautiful new journey together. 💕❤️
Missing being with the kids in Bahrain today. pic.twitter.com/k0KMyi5o9o
— Supriya Sule (@supriya_sule) December 5, 2025 “>
सूत्रों
के
हवाले
से
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
परिवार
को
फिर
से
जोड़ने
के
लिए
एक
दिग्गज
कारोबारी
भी
काम
कर
रहे
हैं।
हालांकि,
सुप्रिया
सुले
ने
हमेशा
इन
संभावनाओं
से
इनकार
किया
है।
यह
भी
पढ़ें:
Maharashtra
Politics:
Sharad
Pawar
ने
अजीत
पवार
संग
गठबंधन
की
अटकलों
को
किया
खारिज,
BJP
को
लेकर
कह
दी
ये
बात
राजनीतिक
मतभेदों
के
बीच
रिश्तों
की
गर्माहट
पिछले
कुछ
महीनों
में
अजित
पवार
और
शरद
पवार
की
कई
मौकों
पर
मुलाकात
हुई
है।
पारिवारिक
रिश्ते
और
राजनीतिक
प्रतिद्वंद्विता
के
बीच
इसके
सियासी
मायने
भी
तलाशे
जा
रहे
हैं।
एक
कार्यक्रम
में
अजित
पवार
ने
मजाक
में
रोहित
पवार
से
कहा
था
कि
अगर
उन्होंने
अपने
भतीजे
के
क्षेत्र
में
प्रचार
किया
होता,
तो
चुनाव
जीतना
कठिन
हो
जाता।
विधानसभा
चुनाव
में
रोहित
पवार
ने
अपनी
कर्जत-जमखेड
सीट
भाजपा
उम्मीदवार
राम
शिंदे
को
मामूली
अंतर1,243
वोटों
से
हराकर
जीत
दर्ज
की।
यह
भी
पढ़ें:
‘आपके
पास
वोट
हैं,
मेरे
पास
पैसे
है’,
अजित
पवार
ने
चुनाव
प्रचार
के
दौरान
ऐसा
दिया
बयान,
मचा
बवाल
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे
-

Swaraj Kaushal Death: पहले गईं Sushma, अब पति स्वराज ने कहा अलविदा, दिल दहलाने वाली निधन की ये समानताएं






