Cricket
oi-Amit Kumar
Aaj
Ke
Match
Ka
Toss
Kon
Jeeta
6
Dec:
भारत
और
दक्षिण
अफ्रीका
के
बीच
वनडे
सीरीज
का
फैसला
आज
यानी
शनिवार
को
विशाखापत्तनम
के
डॉ.
वाई.एस.
राजशेखर
रेड्डी
ACA-VDCA
क्रिकेट
स्टेडियम
में
होने
वाले
तीसरे
और
अंतिम
वनडे
से
होगा।
यह
सीरीज़
अब
तक
हाई-स्कोरिंग
रही
है,
जहां
दोनों
टीमों
ने
300+
के
स्कोर
बनाए
हैं।
ऐसे
में
एक
बार
फिर
यहां
रनों
की
बारिश
देखने
को
मिल
सकती
है।
इस
मुकाबले
में
भारत
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
इतिहास
रचने
के
कगार
पर
अफ्रीका
(Aaj
Ke
Match
Ka
Toss
Kon
Jeeta
6
Dec)
दक्षिण
अफ्रीका
के
पास
इतिहास
रचने
का
मौका
है।
अगर
वे
यह
मैच
जीतते
हैं,
तो
वे
1986-87
में
पाकिस्तान
के
बाद
पहले
ऐसे
मेहमान
टीम
बन
जाएंगे,
जो
भारत
को
एक
ही
दौरे
पर
टेस्ट
और
वनडे
दोनों
सीरीज़
में
हराएगी।
पिछले
दो
मैचों
की
तरह
इस
निर्णायक
मुकाबले
में
भी
ओस
एक
बड़ा
चर्चा
का
विषय
रहने
वाली
है।
रायपुर
में
दूसरे
वनडे
में
ओस
का
प्रभाव
साफ़
दिखा,
जहां
दक्षिण
अफ्रीका
ने
भारत
के
ख़िलाफ
वनडे
इतिहास
में
सबसे
सफल
रन
चेज
के
रिकॉर्ड
की
बराबरी
की।

हाई-स्कोरिंग
मैच
की
उम्मीद
पिच
को
देखते
हुए
आज
भी
एक
हाई-स्कोरिंग
मैच
की
उम्मीद
है।
टॉस
एक
बार
फिर
महत्वपूर्ण
होगा,
क्योंकि
सूरज
डूबने
के
बाद
ओस
का
आना
लगभग
तय
है।
नए
नियम
के
तहत
ओवर
34
से
50
तक
एक
ही
गेंद
का
उपयोग
किया
जाता
है,
जिससे
ओस
के
बाद
गेंद
को
पकड़ना
और
नियंत्रण
करना
मुश्किल
हो
जाता
है।
दूसरे
वनडे
में
दक्षिण
अफ्रीका
ने
35वें
ओवर
के
बाद
रन
गति
बढ़ाई
थी,
जिसका
मुख्य
कारण
ओस
का
प्रभाव
था।
मैच
के
दिन
ऐसा
रहेगा
मौसम
का
हाल
एक्यूवेद
के
अनुसार
मैच
के
दौरान
तापमान
सुबह
27°C
से
दोपहर
में
28°C
तक
रहेगा।
हालांकि,
शाम
होते-होते
तापमान
गिरकर
11°C
के
आसपास
आ
सकता
है,
जिससे
दिन
का
अंत
थोड़ा
ठंडा
होगा।
मैच
के
दौरान
बादल
छाए
रहेंगे,
लेकिन
शनिवार
को
बारिश
की
कोई
संभावना
नहीं
है,
जो
क्रिकेट
फैंस
के
लिए
अच्छी
खबर
है।
दोनों
टीमें
इस
फाइनल
मैच
में
अपना
पूरा
दमखम
दिखाना
चाहेगी।
भारत:
रोहित
शर्मा,
यशस्वी
जायसवाल,
विराट
कोहली,
ऋतुराज
गायकवाड़,
तिलक
वर्मा,
केएल
राहुल
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
रवींद्र
जडेजा,
हर्षित
राणा,
कुलदीप
यादव,
अर्शदीप
सिंह,
प्रसिद्ध
कृष्णा।
दक्षिण
अफ्रीका:
रेयान
रिकेल्टन,
क्विंटन
डिकॉक
(विकेटकीपर),
तेम्बा
बावुमा
(कप्तान),
मैथ्यू
ब्रिट्जके,
एडेन
मार्करम,
डेवाल्ड
ब्रेविस,
मार्को
यानसेन,
कॉर्बिन
बॉश,
केशव
महाराज,
लुंगी
एनगिडी,
ओटेनिल
बार्टमैन।
-

Smriti Mandhana के हाथ से गायब हुई सगाई की रिंग, नई फोटो ने बढ़ाई टेंशन! क्या टूट गई है पलाश मुच्छल से शादी?
-

IND vs SA: कल इतने बजे शुरू होगा मैच? फ्री में LIVE देखने का ये है सबसे आसान तरीका!
-

IND vs SA: 6 साल पहले विशाखापत्तनम में भारत को मिली थी जीत, अब सीरीज दांव पर? क्या होगा करिश्मा
-

IND vs SA: क्या विराट लगाएंगे शतकों की हैट्रिक? विशाखापत्तनम में ऐसा है किंग कोहली का रिकॉर्ड
-

IND vs SA: कब और कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा ODI मुकाबला?
-

15 साल बाद Vijay Hazare में लौटने वाले विराट कोहली को मिलेगी कितनी सैलरी? हर मैच में होगी इतनी कमाई
-

Rohit Sharma ने बना लिया है टी-20 खेलने का मन? वर्ल्ड कप से पहले लिया बड़ा फैसला, मैदान पर उतरने का किया ऐलान!
-

‘फिर से मिलते हैं चैम्पियन,’ स्मृति मंधाना के लिए लिखा गया नोट हो रहा वायरल, कौन है इसके पीछे?
-

Virat Kohli की 2462 दिन की बादशाहत पर लगा ब्रेक! मार्करम ने इतिहास रच तोड़ा ‘रन मशीन’ का दिल
-

मोहम्मद शमी का बदला! घातक स्पेल से दिया BCCI को करारा जवाब, T20 टीम में जगह न मिलने के बाद बरपाया कहर
-

भारत की हार में विराट कोहली बने रिकॉर्ड के बादशाह, किंग ने बनाए ये 5 धांसू कीर्तिमान
-

रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की साजिश? अगरकर-गंभीर पर उठ रहे तीखे सवाल
-

Year Ender 2025: 4 भारतीयों ने इस साल टेस्ट में मचाया गदर, कौन है सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
-

AUS vs ENG: एशेज में ऑस्ट्रेलिया का बोल्ड मूव, कौन हैं माइकल नेसर? जिन्होंने किया नाथन लायन को रिप्लेस
-

Year Ender 2025: 30 दिनों में भारत ने जीते तीन वर्ल्ड कप, भारतीय महिलाओं के नाम रहा साल 2025





