Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta 6 Dec: आज के मैच का टॉस कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका | Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta 6 December India vs South Africa 3rd ODI Toss Update Here

Advertisement

Cricket

oi-Amit Kumar

Advertisement


Aaj
Ke
Match
Ka
Toss
Kon
Jeeta
6
Dec:

भारत
और
दक्षिण
अफ्रीका
के
बीच
वनडे
सीरीज
का
फैसला
आज
यानी
शनिवार
को
विशाखापत्तनम
के
डॉ.
वाई.एस.
राजशेखर
रेड्डी
ACA-VDCA
क्रिकेट
स्टेडियम
में
होने
वाले
तीसरे
और
अंतिम
वनडे
से
होगा।
यह
सीरीज़
अब
तक
हाई-स्कोरिंग
रही
है,
जहां
दोनों
टीमों
ने
300+
के
स्कोर
बनाए
हैं।
ऐसे
में
एक
बार
फिर
यहां
रनों
की
बारिश
देखने
को
मिल
सकती
है।
इस
मुकाबले
में
भारत
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।

इतिहास
रचने
के
कगार
पर
अफ्रीका
(Aaj
Ke
Match
Ka
Toss
Kon
Jeeta
6
Dec)

दक्षिण
अफ्रीका
के
पास
इतिहास
रचने
का
मौका
है।
अगर
वे
यह
मैच
जीतते
हैं,
तो
वे
1986-87
में
पाकिस्तान
के
बाद
पहले
ऐसे
मेहमान
टीम
बन
जाएंगे,
जो
भारत
को
एक
ही
दौरे
पर
टेस्ट
और
वनडे
दोनों
सीरीज़
में
हराएगी।
पिछले
दो
मैचों
की
तरह
इस
निर्णायक
मुकाबले
में
भी
ओस
एक
बड़ा
चर्चा
का
विषय
रहने
वाली
है।
रायपुर
में
दूसरे
वनडे
में
ओस
का
प्रभाव
साफ़
दिखा,
जहां
दक्षिण
अफ्रीका
ने
भारत
के
ख़िलाफ
वनडे
इतिहास
में
सबसे
सफल
रन
चेज
के
रिकॉर्ड
की
बराबरी
की।

Aaj Ke Match Ka Toss 1

हाई-स्कोरिंग
मैच
की
उम्मीद

पिच
को
देखते
हुए
आज
भी
एक
हाई-स्कोरिंग
मैच
की
उम्मीद
है।
टॉस
एक
बार
फिर
महत्वपूर्ण
होगा,
क्योंकि
सूरज
डूबने
के
बाद
ओस
का
आना
लगभग
तय
है।
नए
नियम
के
तहत
ओवर
34
से
50
तक
एक
ही
गेंद
का
उपयोग
किया
जाता
है,
जिससे
ओस
के
बाद
गेंद
को
पकड़ना
और
नियंत्रण
करना
मुश्किल
हो
जाता
है।
दूसरे
वनडे
में
दक्षिण
अफ्रीका
ने
35वें
ओवर
के
बाद
रन
गति
बढ़ाई
थी,
जिसका
मुख्य
कारण
ओस
का
प्रभाव
था।

मैच
के
दिन
ऐसा
रहेगा
मौसम
का
हाल

एक्यूवेद
के
अनुसार
मैच
के
दौरान
तापमान
सुबह
27°C
से
दोपहर
में
28°C
तक
रहेगा।
हालांकि,
शाम
होते-होते
तापमान
गिरकर
11°C
के
आसपास

सकता
है,
जिससे
दिन
का
अंत
थोड़ा
ठंडा
होगा।
मैच
के
दौरान
बादल
छाए
रहेंगे,
लेकिन
शनिवार
को
बारिश
की
कोई
संभावना
नहीं
है,
जो
क्रिकेट
फैंस
के
लिए
अच्छी
खबर
है।
दोनों
टीमें
इस
फाइनल
मैच
में
अपना
पूरा
दमखम
दिखाना
चाहेगी।

भारत:
रोहित
शर्मा,
यशस्वी
जायसवाल,
विराट
कोहली,
ऋतुराज
गायकवाड़,
तिलक
वर्मा,
केएल
राहुल
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
रवींद्र
जडेजा,
हर्षित
राणा,
कुलदीप
यादव,
अर्शदीप
सिंह,
प्रसिद्ध
कृष्णा।

दक्षिण
अफ्रीका:
रेयान
रिकेल्टन,
क्विंटन
डिकॉक
(विकेटकीपर),
तेम्बा
बावुमा
(कप्तान),
मैथ्यू
ब्रिट्जके,
एडेन
मार्करम,
डेवाल्ड
ब्रेविस,
मार्को
यानसेन,
कॉर्बिन
बॉश,
केशव
महाराज,
लुंगी
एनगिडी,
ओटेनिल
बार्टमैन।

Source link

Subscribe to Viral News Live