जलगांव में संविधान दिवस पर बड़ी संख्या में बहुजन समाज, हिन्दू मुस्लिम और संविधान प्रेमी एकसाथ नज़र आए, रैली के शुरू होने से पहले तमाम लोगों ने संविधान की सुरक्षा की शपथ ली, इस मौके पर मुकुंद जी सपकाल, मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी, प्रतिभा शिन्दे, एजाज़ मालिक, सैयद अयाज़ अली, खालिद बाबा बागबान, पवार सर, और सभी हिन्दू मुस्लिम एकसाथ नज़र आए, रैली में महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा रही, संविधान ज़िंदाबाद, मनुस्मृति मुर्दाबाद, ताना शाही, गुंडागर्दी नहीं चलेगी, भारतीय संविधान ज़िंदाबाद मनुस्मृति मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन, टॉवर चौक से होती हुई रैली शिवाजी महाराज के पुतले पर संपन्न हुई, कोर्ट चौक में भी मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी, अब्दुल करीम सालार, मुकुंद भाऊ के ज़ोरदार नारों से चौक गूंजने लगा। मुकुंद भाऊ ने बताया के ब्राह्मणवादी मनुवादी किस प्रकार संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी बच्चा पार्टी बीजेपी क्या क्या नापाक पॉलिसी अपना रही है, और किस तरह हिन्दू मुस्लिम भाइयों में नफरतें पैदा की जा रही है, मुफ्ती साहब ने कहा कि ये देश सबका है, किसी के बाप की जागीर नहीं, देश संविधान से चलेगा, और जो संविधान की बात करेगा वोही देश पर राज करेगा।
ये संविधान रैली बेहद कामयाब रही।
जो संविधान की बात करेगा। वहीं देश पर राज करेगाबाबा साहब आंबेडकर के पुतले से शुरू हुई संविधान रैली कामयाब
Advertisement
Subscribe to Viral News Live






