Jaipur News: राजधानी को मिलेगी नए साल में बड़ी सौगात, मेट्रो लाइन 3-4 के साथ ट्रैफिक के लिए मेगा प्लान तैयार | Jaipur News capital will get gift in new year with Metro Lines 3 and 4 mega plan for traffic control ready hindi

Advertisement

Rajasthan

oi-Smita Mugdha

Advertisement


Jaipur
News:

राजधानी
जयपुर
में
लगातार
बढ़ते
ट्रैफिक
की
वजह
से
लोगों
का
काफी
समय
जाम
में
बीत
रहा
है।
ट्रैफिक
जाम
की
वजह
से
आम
लोगों
को
काफी
परेशानी
का
भी
सामना
करना
पड़
रहा
है।
हालांकि,
नए
साल
में
शहरवासियों
को
इससे
राहत
मिल
सकती
है।
ट्रैफिक
दबाव
कम
करने
और
शहर
की
यातायात
व्यवस्था
को
बेहतर
बनाने
के
लिए
जेडीए
ने
एक
मेगा
प्लान
तैयार
किया
है।
इससे
आम
लोगों
को
जहां
भारी
जाम
से
राहत
मिलेगी,
वहीं
शहर
का
इन्फ्रास्ट्रक्चर
और
सार्वजनिक
परिवहन
भी
बेहतर
होगा।

जयपुर
डेवलपमेंट
अथॉरिटी
के
अनुसार,
इस
प्लान
के
जरिए
शहर
में
ट्रैफिक
को
सुव्यवस्थित
तरीके
से
नियंत्रित
किया
जाएगा।
इससे
लोगों
को
जाम
और
अव्यवस्थित
यातायात
से
छुटकारा
मिलेगा।
इसके
लिए
राजधानी
में
‘कॉम्प्रिहेंसिव
मोबिलिटी
प्लान’
लागू
करने
की
तैयारी
चल
रही
है।
यह
प्रमुख
चौराहों,
तिराहों
और
रेलवे
क्रॉसिंग
पर
लागू
होगा।
इससे
राजधानी
की
ट्रैफिक
व्यवस्था
अधिक
सिस्टमैटिक
हो
जाएगी।

Jaipur News

Jaipur
News:
नया
प्लान
करेगा
ट्रैफिक
सिस्टम
को
मजबूत

जयपुर
में
तेजी
से
बढ़
रही
ट्रैफिक
समस्या
को
देखते
हुए
शहर
में
कई
बड़े
बदलाव
किए
जाने
की
तैयारी
है।
जयपुर
विकास
प्राधिकरण
‘कम्प्रिहेंसिव
मोबिलिटी
प्लान’
लेकर
आई
है।
इसके
तहत
ट्रैफिक
सिस्टम
को
अपडेट
किया
जाएगा।
इस
प्लान
में
बेहतर
ट्रैफिक
नेटवर्क
तैयार
करने
के
साथ-साथ
पैदल
यात्रियों
को
असुविधा

हो,
इसका
भी
ध्यान
रखा
जाएगा।
इसके
लिए
कई
प्रमुख
चौराहों
और
तिराहों
पर
नए
प्रस्ताव
शामिल
किए
गए
हैं।
इसके
तहत
यह
तय
किया
जाएगा
कि
शहर
में
कौन
सी
जगहों
फ्लाईओवर
और
एलिवेटेड
रोड
बनाए
जाएँ,
ताकि
आने
वाले
वर्षों
में
ट्रैफिक
व्यवस्था
और
मजबूत
हो
सके।


यह
भी
पढ़ें:

Jaipur
News:
अब
जयपुर
से
दिल्ली
पहुंचेंगे
1
घंटे,
वंदे
भारत
ट्रेन
के
बाद
पिंक
सिटी
को
मिली
ये
सौगात


जयपुर
विकास
प्राधिकरण
का
यह
होगा
कॉम्प्रिहेंसिव
मोबिलिटी
प्लान
में
ये
सब
शामिल
होंगे

1.
राजधानी
में
12
स्थानों
पर
एलिवेटड
रोड

फ्लाईओवर
2.
5
जंक्शन
पर
फ्लाईआवेर
निर्माण
3.
7
सड़कों
पर
एलिवेटेड
रोड
निर्माण
4.
क्वींस
रोड
स्थित
विजय
द्वार
पर
4
लेन
फ्लाईओवर
5.
न्यू
सांगानेर
रोड
पर
भगत
सिंह
चौराहे
पर
फ्लाईओवर
6.
बीलवा
रोड
पर,
टोड़ी
मोड़,
नींदड़
मोड़
पर
फ्लाईओवर
7.
14
नंबर
चैराहे
पर
ग्रेड
सेपरेटर
निर्माण
8.
खातीपुरा
आरओबी
से
झोटवाड़ा
आरओबी
एलिवेटेड
रोड
9.
गुर्जर
की
थड़ी
से
त्रिवेणी
चैराहे
तक
एलिवेटेड
रोड
10.
ओटीएस
सर्किल
से
जवाहर
सर्किल
तक
एलिवेटेड
रोड
11.
3
किलोमीटर
लंबी
3
सौ
करोड़
की
एलिवेटेड
रोड
12.
ट्रांसपोर्ट
नगर
से
बालाजी
मोड़
तक
एलिवेटेड
रोड
13.
सांगानेर
सर्किल
से
चैरड़िया
पेट्रोल
पंप
तक
एलिवेटेड
रोड
14.
सांगानेर
सर्किल
से
पंप
होते
हुए
मालपुरा
गेट
तक
एलिवेटेड
रोड
निर्माण
कार्य
प्रस्तावित

Jaipur
Metro
के
लिए
भी
प्लान
प्रस्तावित

इस
दौरान
जेडीए
के
कॉम्प्रिहेंसिव
मोबिलिटी
प्लान
में
राजधानी
के
10
रेलवे
क्रॉसिंग
पर
रेलवे
ओवरब्रिज
और
रेलवे
अंडरब्रिज
के
निर्माण
भी
प्रस्तावित
है।
इसके
अलावा,
विभिन्न
सेक्टर
सड़कों

अन्य
सड़कों
के
निर्माण
को
भी
जरूरी
बताया
गया
है।
वहीं
प्लान
के
तहत
सार्वजनिक
परिवहन
को
मजबूत
करने
के
लिए
जयपुर
मेट्रो
के
तीसरे
और
चौथे
चरण
के
लिए
रूट
भी
प्रस्तावित
किए
गए
हैं।


इनमें
6
रेलवे
क्रॉसिंग
पर
रेलवे
ओवरब्रिज
बनाने
का
प्लान
है।

इनमें
बिंदायका
क्रॉसिंग,
सीबीआई
फाटक,
सिविल
लाइंस
फाटक,

कनकपुरा
क्रॉसिंग,
सालिगरामपुरा
फाटक

शिकारपुरा
क्रॉसिंग
पर
रेलवे
ओवरब्रिज
निर्माण
की
आवश्यकता

2.
4
रेलवे
क्रॉसिंग
पर
अंडरब्रिज
बनाने
की
जरूरत

इनमें
इमलीवाला
फाटक,
जगतपुरा
क्रॉसिंग,
राजीव
गांधी
नगर
क्रॉसिंग

हसनपुरा
क्रॉसिंग
पर
अंडरब्रिज
निर्माण

सड़क
के
लिए
जेडीए
का
यह
है
प्लान

1
.
ड्राफ्ट
प्लान
के
मुताबिक
टोंक
रोड
से
फागी
रोड
तक
200
फीट
चैड़ी
सेक्टर
रोड
का
निर्माण
2.
बालावाला
से
लाखना

चंदलाई
होते
हुए
वाटिका
तक
200
गुणा
100
फीट
सड़क
निर्माण
प्रस्तावित

3.
कॉम्प्रिहेंसिव
मोबिलिटी
प्लान
में
मेट्रो
का
तीसरा
और
चैथा
चरण


मेट्रो
परियोजना
का
तीसरा
चरण
में
प्रस्तावित
कार्य

-ड्राफ्ट
प्लान
में
फेज
3ए
में
कनकपुरा
से
सिविल
लाइंस
होते
हुए
-बालाजी
मोड़
तक
19.20
किमी
लंबा
मेट्रो
रूट
-फेज
3
बी
में
में
हीरापुरा
बस
टर्मिनल
से
मानसरोवर
होते
हुए
बालाजी
मोड़
तक
16
किलोमीटर
लंबा
मेट्रो
रूट
-फेज
3
सी
में
बालाजी
मोड
से
जगतपुरा
तक
मेट्रो
इस
रूट
की
लंबाई
9
किलोमीटर
-तीसरे
चरण
में
मेट्रो
रूट
की
कुल
लंबाई
प्रस्तावित
की
है
44.45
किमी
प्रस्तावित
निर्माण
-मेट्रो
परियोजना
का
चैथा
चरण
भी
किया
गया
है
प्रस्तावित
-राजधानी
के
कॉम्पिहैंसिव
मोबलिटी
प्लान
में
किया
है
प्रस्तावित
-ड्राफ्ट
प्लान
में
फेज
4ए
में
किया
गया
है
प्रस्तावित
-जगतपुरा
स्टेशन
से
खातीपुरा
स्टेशन
तक
रूट
किया
है
प्रस्तावित
-इस
रूट
की
लंबाई
है
6.50
किमी
-फेज
4
बी
में
गलताजी
से
जलमहल
होते
हुए
किया
है
प्रस्तावित
-आमेर
तक
9.50किमी
लंबा
मेट्रो
रूट
किया
गया
है
प्रस्तावित
-फेज
4
सी
में
ट्रांसपोर्ट
नगर
से
बगराना
तक
रूट
है
प्रस्तािवत
-10.40
किलोमीटर
लंबा
रूट
किया
गया
है
प्रस्तावित
-तीसरे
चरण
में
मेट्रो
रूट
की
कुल
लंबाई
है
44.45
किमी
-ड्राफ्ट
प्लान
में
तीसरा
फेज
वर्ष
2041
तक
क्रियान्वित
करना
किया
है
प्रस्तावित
-चैथे
चरण
में
मेट्रो
की
कुल
लंबाई
है
26.40
किलोमीटर
-चैथा
फेज
वर्ष
2055
तक
क्रियान्वित
करना
किया
है
प्रस्तावित
-दूसरे,तीसरे

चैथे
चरण
में
मेट्रो
रूट
की
कुल
लंबाई
प्रस्तावित
की
गई
है
113.65
किलोमीटर


यह
भी
पढ़ें:

Jaipur
News:
जयपुर
के
लोगों
को
मिलेगी
ट्रैफिक
से
राहत,
लेटेस्ट
टेक्नोलॉजी
से
लैस
मल्टीमॉडल
हब
बनाने
की
तैयारी

Source link

Subscribe to Viral News Live