‘धर्मेंद्र, प्रकाश कौर, सनी देओल से ज्यादा जरूरी है ये इंसान’, बॉबी देओल का बड़ा बयान, क्या कहेगा परिवार? | dharmendra prakash kaur sunny deol this person is more important for me bobby deol big statement

Advertisement

Entertainment

oi-Purnima Acharya

Advertisement


Bobby
Deol:

फिल्म
‘एनिमल’
और
वेब
सीरीज
‘आश्रम’
से
जबरदस्त
पॉपुलैरिटी
हासिल
करने
वाले
एक्टर
बॉबी
देओल
इस
समय
सोशल
मीडिया
पर
चर्चा
का
विषय
बने
हुए
हैं।
फिलहाल
बॉबी
देओल
अपने
पिता
धर्मेंद्र
के
निधन
के
बाद
से
काफी
टूटे
हुए
नजर

रहे
हैं।


धर्मेंद्र
के
अस्थि
विसर्जन
पर
जमकर
रोए
थे
बॉबी
देओल

हाल
ही
में
धर्मेंद्र
के
अस्थि
विसर्जन
के
मौके
पर
बॉबी
देओल
अपने
भतीजे
करण
देओल
के
गले
लगकर
फूट-फूटकर
रोते
नजर
आए
थे।
बॉबी
देओल
का
ये
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हुआ
था।

Bobby Deol

बॉबी
देओल
ने
खोला
था
निजी
जिंदगी
का
राज

-बॉबी
देओल
को
आखिरी
बार
सुपरस्टार
शाहरुख
खान
के
बेटे
आर्यन
खान
की
वेब
सीरीज
‘बैड्स
ऑफ
बॉलीवुड’
में
अजय
तलवार
नाम
के
फिल्म
स्टार
की
भूमिका
निभाते
हुए
देखा
गया
था,
जिसे
दर्शकों
ने
काफी
पसंद
किया
है।

-इस
वेब
सीरीज
के
प्रमोशन
के
दौरान
दिए
एक
इंटरव्यू
में
बॉबी
देओल
ने
अपनी
निजी
जिंदगी
से
जुड़ा
ऐसा
राज
खोला
था
जिसने
सभी
का
ध्यान
खींच
लिया
था।

पत्नी
तान्या
को
सबसे
ज्यादा
प्यार
करते
हैं
बॉबी
देओल

-एक
बार
फिर
से
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहे
इस
इंटरव्यू
में
बॉबी
देओल
ने
साफ
शब्दों
में
कहा
था
कि
उनकी
जिंदगी
में
उनकी
पत्नी
तान्या
देओल
का
स्थान
सबसे
ऊपर
है,
यहां
तक
कि
माता-पिता
से
भी
पहले
वह
तान्या
को
अहमियत
देते
हैं।

-बॉबी
देओल
ने
कहा
था-
अधिकतर
लोगों
के
लिए
उनके
माता-पिता
सबसे
पहले
आते
हैं
लेकिन
मेरी
जिंदगी
में
मेरी
वाइफ
पहले
हैं।
वह
हमेशा
मेरे
साथ
मजबूती
से
खड़ी
रहती
है,
हर
मुश्किल
में
मेरा
सपोर्ट
बनती
है।
इसका
मतलब
ये
नहीं
कि
मैं
अपने
पैरेंट्स
से
प्यार
नहीं
करता
लेकिन
तान्या
मेरे
लिए
सब
कुछ
है।

-बॉबी
देओल
के
इस
बयान
ने
फैंस
के
बीच
भावनात्मक
प्रतिक्रिया
पैदा
कर
दी
है
और
कपल
की
बॉन्डिंग
एक
बार
फिर
चर्चा
में

गई
है।
लोग
बॉबी
देओल
और
उनकी
पत्नी
तान्या
देओल
की
बॉन्डिंग
की
जमकर
तारीफ
कर
रहे
हैं।

कैसे
शुरू
हुई
थी
तान्या
और
बॉबी
देओल
की
लव
स्टोरी?

-बॉबी
देओल
और
तान्या
देओल
की
लव
स्टोरी
किसी
फिल्मी
कहानी
से
कम
नहीं
है।
दोनों
ने
साल
1996
में
लव
मैरिज
की
थी।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
बॉबी
देओल
पहली
ही
नजर
में
तान्या
देओल
पर
फिदा
हो
गए
थे।
इसके
बाद
उन्होंने
तान्या
को
इम्प्रेस
करने
के
लिए
कार्ड्स
भेजना
शुरू
कर
दिया
था।

-तान्या
देओल
ने
एक
पुराने
इंटरव्यू
में
बताया
था
कि
बॉबी
देओल
अक्सर
अजीब
और
अनपेक्षित
समय
पर
कॉल
करते
थे,
कभी
आधी
रात
को,
कभी
सुबह-सुबह।
वह
सिर्फ
इतना
कहते
थे-
मैं
बस
तुम्हारी
आवाज
सुनना
चाहता
था।

-धीरे-धीरे
तान्या
भी
इस
सच्चे
और
मासूम
प्यार
में
डूब
गई
थीं।
फिर
दोनों
ने
शादी
कर
ली
और
तब
से
लेकर
आज
तक
हर
सुख-दुख
में
एक-दूसरे
के
सबसे
मजबूत
सहारे
बने
हुए
हैं।

Source link

Subscribe to Viral News Live