Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
2026
Big
Clash:
ईद
2026
हिंदी
फिल्म
उद्योग
के
लिए
बेहद
रोमांचक
साबित
होने
वाली
है,
क्योंकि
उस
सप्ताहांत
में
चार
बड़े
सितारों-सलमान
खान,
यश,
अजय
देवगन
और
रणवीर
सिंह-की
फिल्मों
के
आमने-सामने
आने
की
संभावना
बन
गई
है।
इस
संभावित
बॉक्स
ऑफिस
भिड़ंत
ने
अभी
से
ही
ट्रेड
सर्किट
में
उत्सुकता
और
तनाव
दोनों
बढ़ा
दिए
हैं।

रणवीर
सिंह
की
सुपरहिट
फिल्म
धुरंधर
के
पहले
भाग
के
शानदार
रिस्पॉन्स
के
बाद
मेकर्स
ने
इसका
दूसरा
अध्याय
‘धुरंधर:
रीवेंज’
अगले
साल
ईद
पर
रिलीज
करने
का
फैसला
किया
है।
फिल्म
के
अंत
में
ही
यह
तारीख
घोषित
कर
दी
गई,
जिससे
दर्शकों
के
बीच
उत्साह
और
बढ़
गया।
पहले
इसके
मई
2026
में
आने
की
खबरें
थीं,
लेकिन
मजबूत
बज़
और
कहानी
की
गति
को
देखते
हुए
टीम
ने
इसे
त्योहार
वाली
रिलीज
देने
का
निर्णय
लिया।
दूसरी
तरफ,
यश
की
एक्शन-ड्रामा
फिल्म
‘टॉक्सिक’,
जो
लंबे
समय
से
चर्चा
में
है,
पहले
से
ही
ईद
2026
की
सूची
में
शामिल
है।
हालांकि
शूटिंग
लगातार
आगे
बढ़ने
के
कारण
इसके
समय
पर
पूरी
होने
को
लेकर
इंडस्ट्री
में
कुछ
शंकाएँ
भी
हैं।
वहीं
कॉमेडी
फ्रैंचाइज़
की
अगली
कड़ी,
अजय
देवगन
की
‘धमाल
4’,
भी
उसी
सप्ताहांत
पर
उतरने
को
तैयार
है,
जिससे
दर्शकों
को
एक
साथ
विविध
शैलियों
की
फिल्में
देखने
को
मिलेंगी।
सबसे
दिलचस्प
स्थिति
सलमान
खान
की
संभावित
एंट्री
को
लेकर
है।
माना
जा
रहा
है
कि
सलमान
अपनी
एक्शन-ड्रामा
‘बैटल
ऑफ
गलवान’
को
ईद
पर
रिलीज
करने
के
इच्छुक
हैं,
क्योंकि
उनका
त्योहार
पर
लगातार
सुपरहिट
देने
का
इतिहास
रहा
है।
हालांकि
इसकी
आधिकारिक
घोषणा
अब
तक
नहीं
हुई
है,
लेकिन
ट्रेड
विश्लेषकों
का
मानना
है
कि
फिल्म
की
रिलीज
ईद
पर
होने
की
पूरी
संभावना
है।
यह
बॉक्स
ऑफिस
मुकाबला
इसलिए
और
भी
महत्वपूर्ण
होगा
क्योंकि
19-20
मार्च
2026
को
पड़
रही
ईद
दर्शकों
को
लम्बा
वीकेंड
देगी,
जिससे
शुरुआती
कमाई
में
काफी
बढ़ोतरी
हो
सकती
है।
इंडस्ट्री
में
चर्चा
है
कि
सलमान
और
अजय
की
दोस्ती
शायद
टकराव
को
कम
कर
दे,
लेकिन
फिलहाल
किसी
भी
फिल्म
के
पीछे
हटने
के
संकेत
नहीं
हैं।
इन
सबके
बीच,
‘धुरंधर:
रीवेंज’
को
ईद
पर
लाना
निर्देशक
आदित्य
धर
की
रणनीतिक
चाल
माना
जा
रहा
है।
पहले
भाग
की
सफलता
और
सोशल
मीडिया
पर
बढ़ते
क्रेज
को
देखते
हुए,
टीम
चाहती
है
कि
सीक्वल
अधिकतम
दर्शकों
तक
सबसे
प्रभावी
समय
पर
पहुंचे।
-

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को रिलीज के पहले बड़ा झटका, खुल गई फिल्म की कहानी, मेजर शर्मा नहीं इस घटना पर है आधारित
-

Dhurandhar Film Review: रोमांच, स्टाइल और पावर-पैक परफॉर्मेंस का संगम, फिल्म देखने की ये हैं वजहें
-

Dhurandhar Part 2 Release Date: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर पार्ट 2’ कब होगी रिलीज, तारीख आ गई सामने
-

मां के बाद अब पिता भी चले गए, अकेली पड़ गईं बांसुरी स्वराज, 41 की उम्र में भी क्यों नहीं की अब तक शादी?
-

‘हेमा मालिनी ने औरत होकर मेरे साथ जो किया’, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का शॉकिंग बयान, सामने आया सच
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?





