Aaj Ke Match Ki Playing 11 Mei Kon: आज के मैच की प्लेइंग 11 में कौन- भारत vs साउथ अफ्रीका | Aaj Ke Match Ki Playing 11 Mei Kon India vs South Africa 3rd ODI Playing 11 Updates

Advertisement

Cricket

oi-Amit Kumar

Advertisement


Aaj
Ke
Match
Ki
Playing
11
Mei
Kon:

भारत
और
दक्षिण
अफ्रीका
के
बीच
वनडे
सीरीज
का
निर्णायक
मुकाबला
आज
यानी
6
दिसंबर
को
विशाखापत्तनम
के
डॉ.
वाई.एस.
राजशेखर
रेड्डी
ACA-VDCA
क्रिकेट
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
यह
वनडे
सीरीज
इस
समय
1-1
की
बराबरी
पर
है।
भारत
ने
रांची
में
पहला
मैच
जीता
था,
जबकि
दक्षिण
अफ्रीका
ने
रायपुर
में
शानदार
प्रदर्शन
करते
हुए
दूसरे
वनडे
में
जीत
दर्ज
की
थी,
जिससे
सीरीज़
का
फ़ैसला
अब
तीसरे
और
अंतिम
मैच
पर
टिक
गया
है।
भारत
ने
इस
मुकाबले
में
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।

क्या
प्लेइंग
इलेवन
में
होंगे
बदलाव
(Aaj
Ke
Match
Ki
Playing
11
Mei
Kon)

सीरीज़
दांव
पर
होने
के
कारण
हर
क्रिकेट
फैंस
यह
जानने
को
उत्सुक
है
कि
इस
फाइनल
मुक़ाबले
में
भारतीय
टीम
किस
प्लेइंग
इलेवन
के
साथ
मैदान
पर
उतरेगी
और
क्या
मेज़बान
टीम
कोई
बदलाव
करेगी।
दूसरे
मैच
में
हार
का
सामना
करने
के
बाद
यह
उम्मीद
की
जा
रही
है
कि
भारतीय
टीम
कुछ
रणनीतिक
बदलाव
कर
सकती
है।
ख़ासकर
दूसरे
वनडे
में
तेज
गेंदबाज़
प्रसिद्ध
कृष्णा
महंगे
साबित
हुए
थे,
जिन्होंने
85
रन
दिए
थे।
माना
जा
रहा
है
कि
उन्हें
सीरीज़
डिसाइडर
में
आराम
दिया
जा
सकता
है।

Aaj Ke Match 1

प्रसिद्ध
कृष्णा
को
फिर
मिलेगा
मौका?

प्रसिद्ध
कृष्णा
की
जगह
ऑलराउंडर
नीतीश
कुमार
रेड्डी
को
मौका
मिल
सकता
है।
रेड्डी
के
आने
से
टीम
को
गेंदबाज़ी
में
एक
अतिरिक्त
विकल्प
और
निचले
क्रम
में
बल्लेबाज़ी
में
गहराई
मिलेगी।
बाकी
खिलाड़ियों
को
अपनी
जगह
बनाए
रखने
की
संभावना
है,
क्योंकि
टीम
प्रबंधन
नहीं
चाहेगा
कि
निर्णायक
मैच
में
ज़्यादा
प्रयोग
किए
जाएँ।
भारतीय
टीम
अपनी
मुख्य
बल्लेबाज़ी
और
गेंदबाज़ी
कोर
पर
भरोसा
जताएगी।

इन
खिलाड़ियों
पर
रहेगी
नजर

भारत
के
लिए
केएल
राहुल
(कप्तान
और
विकेटकीपर)
टीम
का
नेतृत्व
करेंगे।
शीर्ष
क्रम
में
यशस्वी
जायसवाल,
रोहित
शर्मा,
विराट
कोहली
और
रुतुराज
गायकवाड़
मज़बूती
देंगे।
मध्यक्रम
में
वॉशिंगटन
सुंदर
और
रवींद्र
जडेजा
की
अनुभवी
ऑलराउंडर
जोड़ी
रहेगी।
गेंदबाज़ी
की
कमान
हर्षित
राणा,
कुलदीप
यादव
और
अर्शदीप
सिंह
संभालेंगे।

भारत:
रोहित
शर्मा,
यशस्वी
जायसवाल,
विराट
कोहली,
ऋतुराज
गायकवाड़,
तिलक
वर्मा,
केएल
राहुल
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
रवींद्र
जडेजा,
हर्षित
राणा,
कुलदीप
यादव,
अर्शदीप
सिंह,
प्रसिद्ध
कृष्णा।

दक्षिण
अफ्रीका:
रेयान
रिकेल्टन,
क्विंटन
डिकॉक
(विकेटकीपर),
तेम्बा
बावुमा
(कप्तान),
मैथ्यू
ब्रिट्जके,
एडेन
मार्करम,
डेवाल्ड
ब्रेविस,
मार्को
यानसेन,
कॉर्बिन
बॉश,
केशव
महाराज,
लुंगी
एनगिडी,
ओटेनिल
बार्टमैन।

Source link

Subscribe to Viral News Live