Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Bigg
Boss
19:
बिग
बॉस
19
से
हाल
ही
में
बाहर
हुईं
मालती
चाहर
ने
शो
में
उठे
उस
विवाद
पर
खुलकर
प्रतिक्रिया
दी
है,
जो
तान्या
मित्तल
के
कथित
एडल्ट
टॉय
बिज़नेस
से
जुड़ा
था।
घर
के
अंदर
मालती
का
यह
दावा
काफी
चर्चा
में
रहा,
लेकिन
अब
एविक्शन
के
बाद
उन्होंने
साफ
किया
है
कि
उनकी
जानकारी
व्यक्तिगत
नहीं,
बल्कि
सोशल
मीडिया
पर
देखे
गए
पोस्ट
पर
आधारित
थी।

मालती
चाहर
ने
बताया
कि
बिग
बॉस
हाउस
में
रहने
के
दौरान
उन्होंने
सिर्फ
वही
बात
दोहराई
थी,
जो
उन्होंने
किसी
ऑनलाइन
पोस्ट
में
पढ़ी
थी।
उन्होंने
कहा,
“मैंने
एक
पोस्ट
देखा
था,
वहीं
से
यह
बात
सुनी
थी।
अंदर
जाकर
मैंने
वही
बताया,
पर
मेरी
खुद
की
कोई
पुष्टि
नहीं
थी।”
एविक्शन
के
बाद
टेली
टॉक
से
बातचीत
में
मालती
ने
यह
भी
स्वीकार
किया
कि
उन्हें
यह
अंदाज़ा
नहीं
था
कि
यह
मुद्दा
घर
के
बाहर
इतना
बड़ा
बन
चुका
है।
उन्होंने
कहा
कि
उन्हें
याद
भी
नहीं
था
कि
किस
संदर्भ
में
उन्होंने
शो
में
यह
टिप्पणी
की
थी।
उन्होंने
कहा,
“मुझे
तो
अब
बाहर
आकर
पता
चला
कि
टॉय
वाला
मुद्दा
उठ
गया
है।
घर
के
अंदर
इस
पर
किसी
ने
खास
प्रतिक्रिया
भी
नहीं
दी
थी।”
मालती
ने
स्पष्ट
किया
कि
उनकी
टिप्पणी
का
उद्देश्य
तान्या
की
छवि
को
खराब
करना
नहीं
था।
उन्होंने
कहा
कि
उन्होंने
तान्या
के
रील्स
और
सोशल
मीडिया
कंटेंट
का
ज़िक्र
किया
था,
जिसमें
तान्या
का
स्टाइल
और
व्यक्तित्व
घर
के
अंदर
दिखने
वाली
छवि
से
अलग
नजर
आता
था।
उन्होंने
कहा,
“मैं
सिर्फ
यह
कह
रही
थी
कि
बाहर
लोग
तान्या
को
अलग
तरीके
से
जानते
हैं,
और
वह
मीम
वर्ल्ड
में
काफी
मशहूर
रही
हैं।”
अपने
बयान
को
विस्तार
देते
हुए
मालती
ने
फिर
दोहराया
कि
उन्होंने
सिर्फ
सुनी-सुनाई
बात
का
जिक्र
किया
था,
इसे
किसी
तरह
का
आरोप
समझना
गलत
होगा।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
जिस
“वर्ड”
पर
इतना
विवाद
खड़ा
हुआ,
वह
उनके
मूल
बयान
का
उद्देश्य
ही
नहीं
था।
अंत
में
मालती
ने
कहा,
“मैंने
कभी
नहीं
कहा
कि
तान्या
यह
काम
करती
हैं।
मैंने
सिर्फ
सुना
था,
और
वही
बात
सामने
रखी
थी।”
इस
पूरे
प्रसंग
ने
बिग
बॉस
के
बाहर
भी
बहस
को
हवा
दी
है,
लेकिन
मालती
के
ताज़ा
बयान
ने
यह
साफ
कर
दिया
है
कि
वह
अपने
दावे
पर
अडिग
नहीं
हैं
और
इसे
एक
गलतफहमी
मानती
हैं।
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे
-

Swaraj Kaushal Death: पहले गईं Sushma, अब पति स्वराज ने कहा अलविदा, दिल दहलाने वाली निधन की ये समानताएं






