Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Bigg
Boss
19
Grand
Finale:
बिग
बॉस
19
का
ग्रैंड
फिनाले
अब
बस
कुछ
ही
घंटों
की
दूरी
पर
है
और
दर्शकों
में
उत्साह
चरम
पर
पहुँच
चुका
है।
सीजन
भर
दर्शकों
को
बांधे
रखने
वाले
ट्विस्ट
और
टर्न
के
बाद
अब
पाँच
शीर्ष
फाइनलिस्ट-गौरव
खन्ना,
फरहाना
भट्ट,
प्रणित
मोरे,
अमाल
मलिक
और
तान्या
मित्तल-प्रतिष्ठित
ट्रॉफी
के
लिए
आमने-सामने
हैं।
7
दिसंबर
को
होने
वाले
इस
भव्य
आयोजन
में
विजेता
का
ऐलान
सलमान
खान
करेंगे,
और
इस
खास
पल
का
साक्षी
बनने
के
लिए
सभी
फाइनलिस्ट
के
परिवार
भी
शो
में
उपस्थित
रहेंगे।

फिनाले
एपिसोड
हर
साल
की
तरह
इस
बार
भी
धमाकेदार
परफॉरमेंसेज़
से
सजा
होगा।
बेदखल
हुए
प्रतियोगियों
की
वापसी
शो
की
सबसे
बड़ी
हाइलाइट
मानी
जा
रही
है।
अभिषेक
बजाज
और
अश्नूर
कौर
एक
रोमांटिक
परफॉर्मेंस
के
साथ
मंच
पर
नजर
आएंगे।
इस
एक्ट
की
तैयारी
उन्होंने
काफी
मेहनत
से
की
है
और
अश्नूर
को
सुबह
बिग
बॉस
सेट
पर
रिहर्सल
के
दौरान
भी
देखा
गया।
इसी
के
साथ,
आवेज
दरबार
और
नगमा
मिराजकर
एक
मनोरंजक
और
प्यारा
सेगमेंट
प्रस्तुत
करेंगे,
जो
फिनाले
के
माहौल
में
और
रंग
भर
देगा।
सीजनभर
अपनी
दोस्ती
के
लिए
चर्चा
में
रही
गौरव
खन्ना,
प्रणित
मोरे
और
मृदुल
की
तिकड़ी
भी
एक
मजेदार
फ्रेंडशिप
सॉन्ग
पर
धमाल
मचाने
वाली
है।
तान्या
मित्तल
और
अमाल
मलिक
की
जोड़ी
की
दमदार
प्रस्तुति
भी
फिनाले
नाइट
का
एक
मुख्य
आकर्षण
होगी,
जिसे
लेकर
दर्शकों
में
खास
उत्सुकता
है।
इसके
अलावा,
पाँचों
फाइनलिस्ट
के
बीच
एक
हाई-एनर्जी
डांस
फेस-ऑफ
भी
देखने
को
मिलेगा,
जो
पूरे
शो
का
सबसे
रोमांचक
क्षण
साबित
हो
सकता
है।
रिपोर्ट्स
में
यह
भी
चर्चा
है
कि
फरहाना
भट्ट
जीशान
के
साथ
एक
विशेष
परफॉर्मेंस
देंगी,
जो
दर्शकों
को
सरप्राइज
देगी।
फाइनल
रेस
की
बात
करें
तो
गौरव
खन्ना,
प्रणित
मोरे
और
फरहाना
भट्ट
के
बीच
कड़ा
मुकाबला
देखने
को
मिल
रहा
है।
दर्शक
अपने
पसंदीदा
कंटेस्टेंट
को
जिताने
के
लिए
पूरी
ताकत
से
समर्थन
दे
रहे
हैं।
अब
यह
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
कौन
सलमान
खान
से
‘बिग
बॉस
19’
की
ट्रॉफी
अपने
नाम
करेगा
और
किसके
सफर
का
होगा
शानदार
समापन।
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे
-

Swaraj Kaushal Death: पहले गईं Sushma, अब पति स्वराज ने कहा अलविदा, दिल दहलाने वाली निधन की ये समानताएं






