India
oi-Bhavna Pandey
Babri
Masjid
demolition
anniversary:
ऑल
इंडिया
मजलिस-ए-इत्तेहादुल
मुस्लिमीन
(एआईएमआईएम)
के
प्रमुख
असदुद्दीन
ओवैसी
ने
6
दिसंबर
को
अयोध्या
में
बाबरी
मज्जिद
विध्वंस
के
दिन
बड़ा
बयान
दिया
है।
हैदराबाद
में
कार्यक्रम
को
संबोधित
करते
हुए
सांसद
ओवैसी
को
6
दिसंबर
के
दिन
को
‘काला
दिवस’
बताया।
ओवैसी
ने
6
दिसंबर
1992
की
घटना
का
जिक्र
करते
हुए
कहा,
“आज
6
दिसंबर
है,
आप
और
मैं
जानते
हैं
कि
6
दिसंबर
1992
को
क्या
हुआ
था,
पुलिस
की
मौजूदगी
में
बाबरी
मस्जिद
को
गिराया
गया
था।”
ओवैसी
ने
एक्स
हैंडल
पर
शनिवार
को
एक
वीडियो
शेयर
भी
किया,
जिसमें
उन्होंने
कहा
संघ
परिवार
सुन
ले,
जब
तक
दुनिया
रहेगी
तब
तक
हिंदुस्तान
में
बाबरी
मज्जिद
की
शहादत
का
जिक्र
करते
रहेंगे।

वीडियो
के
स्क्रीन
वीडियो
पर
#NeverForgetBabri
लिखा
है।
जिसमें
ओवैसी
एक
कार्यक्रम
में
बोलते
हुए
नजर
आ
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा
संघ
परिवार
के
लोगों
ने
सुप्रीम
कोर्ट
से
वादा
किया
था
कि
मज्जिद
की
एक
ईंट
को
हाथ
नहीं
लगाया
जाएगा,
तुम्हारे
लोगों
ने
मज्जिद
को
शहीद
किया,
हमारी
मज्जिद
जो
550
साल
से
वहां
भी
थी,
तुमने
मज्जिद
को
शहीद
किया।”
“बाबरी
मस्जिद
का
ध्वस्त
होना
कानून
का
उल्लंघन
था”
ओवैसी
ने
उच्चतम
न्यायालय
के
फैसले
का
हवाला
दिया,
जिसमें
कहा
गया
था
कि
बाबरी
मस्जिद
का
ध्वस्त
होना
“कानून
के
शासन
का
उल्लंघन”
था।
उन्होंने
प्रधानमंत्री
के
हालिया
बयान
पर
सवाल
उठाए,
जिसमें
प्रधानमंत्री
ने
“500
साल
पुराने
घावों
को
भरने”
की
बात
कही
थी।
ओवैसी
ने
कहा
कि
जब
सुप्रीम
कोर्ट
ने
ही
माना
है
कि
मस्जिद
बनाने
के
लिए
कोई
मंदिर
नहीं
ढहाया
गया
था,
तो
प्रधानमंत्री
किस
आधार
पर
ऐसी
टिप्पणी
कर
रहे
हैं?
एआईएमआईएम
अध्यक्ष
के
मुताबिक,
असली
घाव
6
दिसंबर
1992
को
मस्जिद
का
ढहाया
जाना
नहीं,
बल्कि
भारतीय
संविधान
का
कमजोर
होना
है।
उन्होंने
जोर
देकर
कहा,
“6
दिसंबर
एक
काला
दिन
है।”
ओवैसी
ने
कहा,
“हम
इस
दुनिया
से
अपने
बच्चों
को
सिखाकर
जाएंगे,
अगर
हमारी
सिसकियां
बाकी
रहेंगी
तो
हम
कलमा
भी
पढ़ेगे
और
कहेंगे
कि
बाबरी
मज्जिद
की
शहादत
को
याद
रखो।
ऐसा
मज्जिद
के
लिए
नहीं
इंसाफ
के
लिए
कहेंगे।
-

मां के बाद अब पिता भी चले गए, अकेली पड़ गईं बांसुरी स्वराज, 41 की उम्र में भी क्यों नहीं की अब तक शादी?
-

‘हेमा मालिनी ने औरत होकर मेरे साथ जो किया’, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का शॉकिंग बयान, सामने आया सच
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे
-

Swaraj Kaushal Death: पहले गईं Sushma, अब पति स्वराज ने कहा अलविदा, दिल दहलाने वाली निधन की ये समानताएं
-

BJP President: हो गया फाइनल! इस तारीख से पहले BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष, इन नेताओं के नाम पर लग सकती है मुहर






