Monday, January 19, 2026
Home hindi news बाबरी ढहाए जाने की बरसी पर बोले CM Yogi, ‘आज का दिन...

बाबरी ढहाए जाने की बरसी पर बोले CM Yogi, ‘आज का दिन ऐतिहासिक, हम काशी-मथुरा तक भी पहुंचेंगे’ | Babri demolition anniversary CM Yogi said Today is a historic day we will reach Kashi Mathura hindi

Advertisement

Uttar Pradesh

oi-Smita Mugdha

Advertisement


CM
Yogi
On
Babri
demolition
anniversary:

उत्तर
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
ने
अयोध्या
में
बाबरी
ढांचा
ढहाए
जाने
की
बरसी
पर
महत्वपूर्ण
संकेत
दिया
है।
उन्होंने
कहा
कि
किसी
भी
समाज
को
अपनी
सांस्कृतिक
विरासत
पर
गर्व
होना
चाहिए।
यूपी
के
सीएम
ने
कहा
कि
आज
का
दिन
ऐतिहासिक
है।
किसी
भी
समाज
को
अपनी
विरासत
पर
गर्व
होना
चाहिए।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
आज
अयोध्या
में
श्रीराम
मंदिर
बना
है
और
उसकी
शुरुआत
इसी
दिन
हुई
थी।

प्रदेश
के
सीएम
योगी
आदित्यनाथ
ने
कहा
कि
अयोध्या
में
श्रीराम
मंदिर
निर्माण
के
लिए
सुप्रीम
कोर्ट
ने
एक
ऐतिहासिक
फैसला
दिया
है।
खास
तौ
पर
इस
भव्य
राम
मंदिर
के
निर्माण
के
लिए
आज
का
दिन
(6
दिसंबर)
बहुत
महत्वपूर्ण
है।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
जैसे
अयोध्या
में
मंदिर
बना
है,
वैसे
ही
हम
काशी
और
मथुरा
तक
भी
जाएंगे।

CM Yogi On Babri demolition anniversary

CM
Yogi
ने
काशी-मथुरा
पर
दिया
बड़ा
बयान

एक
मीडिया
समूह
के
कार्यक्रम
में
सीएम
योगी
आदित्यनाथ
ने
काशी
और
मथुरा
को
लेकर
बड़ा
बयान
जिया
है।
इस
समिट
में
उनसे
पूछा
गया
कि
अक्सर
नारा
लगाया
जाता
है,
‘अभी
तो
झांकी
है,
काशी-मथुरा
बाकी
है’
क्या
अब
मथुरा
की
बारी
है?
इस
पर
मुख्यमंत्री
ने
कहा,
‘हम
हर
स्थान
पर
पहुंचेंगे
और
पहुंच
भी
रहे
हैं।
अयोध्या
तक
पहुंच
गए
हैं
और
आगे
दूसरी
जगह
तक
जाएंगे।’
उनके
इस
बयान
ने
राजनीतिक
हलकों
में
नई
चर्चा
को
जन्म
दे
दिया
है।
बता
दें
कि
बीजेपी
के
लिए
काशी
और
मथुरा
दो
अहम
जगहें
हैं।


यह
भी
पढ़ें:

UP
में
अब
टैलेंट
हर
गांव
से
निकलेगा!
75
जिलों
में
एक
साथ
होगा
ये
बड़ा
काम!
CM
योगी
ने
दिया
खास
आदेश

काशी
में
ज्ञानवापी
को
लेकर
मामला
चल
रहा
है,
जबकि
मथुरा
में
भी
श्रीकृष्ण
जन्मभूमि
को
लेकर
केस
है।
इसके
अलावा,
संभल
में
भी
सालों
पुराना
मंदिर
खोला
गया
है।
इन
शहरों
को
धार्मिक
टूरिज्म
के
तौर
पर
विकसित
करने
के
लिए
इन
शहरों
को
बीजेपी
के
महत्वाकांक्षी
प्रोजेक्ट
माना
जा
रहा
है।

Babri
Demolition
को
बताया
ऐतिहासिक
घटना

सीएम
योगी
आदित्यनाथ
ने
कहा
कि
6
दिसंबर
का
दिन
महत्वपूर्ण
है
क्योंकि
इसी
तारीख
को
विवादित
ढांचा
हटाया
गया
था।
यह
दिन
एक
कलंक
मिटा
और
विरासत
की
पुनर्स्थापना
का
मार्ग
प्रशस्त
हुआ
था।
सीएम
योगी
ने
कहा
कि
राम
मंदिर
पर
सुप्रीम
कोर्ट
का
निर्णय
भारतीय
लोकतंत्र
की
जीत
है,
क्योंकि
सभी
ने
इसे
स्वीकार
किया।
मुख्यमंत्री
ने
आगे
कहा
कि
अदालत
के
फैसले
ने
आने
वाली
पीढ़ियों
के
लिए
एक
मिसाल
पेश
की
है।
यह
फैसला
प्रमाण
है
कि
तथ्य
और
सबूत
ही
जीतते
हैं।
उन्होंने
इसे
देश
के
विकास
और
सांस्कृतिक
पुनर्जागरण
के
लिए
एक
प्रेरणादायक
अध्याय
बताया।


यह
भी
पढ़ें:

UP
में
घुसपैठियों
पर
योगी
सरकार
का
‘सर्जिकल
स्ट्राइक’!
क्या
है
रोहिंग्या-बांग्लादेशी
को
खदेड़ने
का
‘SIR’
प्लान

Source link

Subscribe to Viral News Live