[ad_1]
Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Kartik
Aaryan
Shares
Emotional
Post:
बॉलीवुड
अभिनेता
कार्तिक
आर्यन
इन
दिनों
अपनी
बहन
डॉ.
कृतिका
तिवारी
के
विवाह
समारोह
को
लेकर
चर्चा
में
हैं।
ग्वालियर
में
संपन्न
हुए
इस
पारिवारिक
उत्सव
की
कई
झलकियाँ
कार्तिक
ने
सोशल
मीडिया
पर
साझा
कीं,
जिनमें
उनका
अपनी
बहन
के
प्रति
प्रेम
और
भावनाएँ
साफ
झलकती
हैं।
विवाह
की
रस्मों
में
बढ़-चढ़कर
हिस्सा
लेते
हुए
कार्तिक
हर
तस्वीर
में
एक
प्रोटेक्टिव
और
केयरिंग
भाई
के
रूप
में
दिखाई
दिए।

तस्वीरों
के
माध्यम
से
कार्तिक
ने
अपनी
बहन
के
इस
बड़े
दिन
को
फैंस
के
साथ
बांटा।
एक
फोटो
में
वे
दूल्हा-दुल्हन
के
बीच
हाथ
जोड़े
खड़े
नजर
आए,
जबकि
दूसरी
तस्वीर
में
उन्होंने
कृतिका
के
ऊपर
फूलों
की
चादर
थामकर
भाई
होने
का
कर्तव्य
बखूबी
निभाया।
इन
पलों
के
बीच
एक
सुंदर
पारिवारिक
तस्वीर
भी
सामने
आई,
जिसमें
उनकी
मां
माला
तिवारी
की
उपस्थिति
ने
समारोह
को
और
भी
खास
बना
दिया।
इन
यादगार
पलों
के
साथ
कार्तिक
ने
अपनी
बहन
के
लिए
दिल
को
छू
लेने
वाला
संदेश
भी
लिखा।
उन्होंने
कहा
कि
कुछ
दिन
जीवन
में
ऐसे
आते
हैं,
जो
बिना
किसी
शोर-शराबे
के
इंसान
की
दुनिया
बदल
देते
हैं,
और
यह
दिन
उनके
लिए
वैसा
ही
रहा।
अपनी
बहन
को
दुल्हन
के
रूप
में
देखकर
वह
भावुक
हो
उठे
और
उन्हें
बचपन
की
यादें
ताज़ा
हो
आईं-जब
कृतिका
हमेशा
उनके
पीछे-पीछे
चलती
थी।
कार्तिक
ने
गर्व
से
लिखा
कि
कृतिका
जिस
प्रकार
मूल्यों
और
आत्मविश्वास
के
साथ
जीवन
में
आगे
बढ़ी
है,
वह
उनके
लिए
खुशी
और
गर्व
का
कारण
है।
उन्होंने
बताया
कि
भाई-बहन
के
बीच
साझा
हुई
हँसी,
नोकझोंक
और
यादें
हमेशा
उनके
दिल
में
बसी
रहेंगी।
अपनी
बहन
के
नए
सफर
पर
निकलने
के
साथ
ही
उन्होंने
शुभकामनाएं
देते
हुए
कहा
कि
चाहे
समय
कितना
भी
बदल
जाए,
कृतिका
हमेशा
उनकी
छोटी
बहन
ही
रहेगी।
कृतिका
ने
भी
अपने
भाई
के
इस
भावुक
नोट
का
जवाब
प्यार
भरे
शब्दों
में
दिया।
उन्होंने
कहा
कि
एक
ही
पोस्ट
में
उनकी
पूरी
दुनिया
समा
गई
है
और
इतने
आशीर्वादों
को
एक
साथ
देखकर
वे
खुद
को
बेहद
भाग्यशाली
महसूस
कर
रही
हैं।
बतौर
जानकारी,
डॉ.
कृतिका
तिवारी
एक
नामी
हेयर
ट्रांसप्लांट
स्पेशलिस्ट
हैं,
जबकि
उनके
पति
तेजस्वी
कुमार
सिंह
पेशे
से
पायलट
हैं।
-

धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन पर पारिवारिक पुरोहित संदीप पराशर का शॉकिंग खुलासा, सनी देओल को लेकर दिया बड़ा बयान
-

Swaraj Kaushal Caste: किस जाति के थे सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल? परिवार में कौन-कौन? पढ़ें सफरनामा
-

सुषमा स्वराज के पति और BJP सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, रह चुके हैं मिजोरम के राज्यपाल
-

Swaraj Kaushal Death Reason: किस वजह से हुई सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज का निधन? एम्स ले जाते ही टूटी सांस
-

19 Minutes Viral Video वाले लड़के का हुआ ऐसा हाल? लोगों ने बरसाए डंडे और फिर जो किया, जानें पूरा सच
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 3 Dec: कल का मैच कौन जीता- भारत vs साउथ अफ्रीका
-

धर्मेंद्र की पंजाब की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा, सनी-बॉबी को मिला ‘0’, किसको सौंप दी सारी जमीन?
-

Mumbai weather: मुंबई में तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
-

Putin India Visit Cost: पुतिन के दौरे पर कितना पैसा फूंकेगा भारत? कितना होगा पूरा खर्चा? पूरा हिसाब आया सामने
-

BJP का नया चीफ कौन होगा? अब इस नए नेता की चर्चा हुई तेज, उम्र में भी हैं फिट और RSS की भी हैं पसंद
-

MP News: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर में, खाते में 1500 रुपये – जानिए कब आएंगे पैसे
-

Swaraj Kaushal Death: पहले गईं Sushma, अब पति स्वराज ने कहा अलविदा, दिल दहलाने वाली निधन की ये समानताएं
[ad_2]






