मध्यप्रदेश के जिला खंडवा में *मौलाना अब्दुल समद साहब* के लिए उठी जमीअत उलमा हिन्द ज़िला खरगोन की आवाज़ उच्च स्तरीय जांच की मांग , *डी आई जी साहब* से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से मौलाना अब्दुल समद साहब पर लगाए गए झूठे आरोप को निरस्त कर मौलाना को रिहा किया जाए व उच्च स्तरीय की जांच की मांग की ।
सोमवार दिनांक 31 अकटुम्बर जमीअत उलमा हिन्द ज़िला खरगोन यूनिट द्वारा खण्डवा में मौलाना अब्दुल साहब निवासी ज़करिया मस्जिद के पास छिपा कॉलोनी खंडवा पर झूठे गवाह बना कर एफ आई आर दर्ज करवाई गई ऐसे शरारती तत्व जिन्होंने षड्यंत्र के माध्यम से मौलाना अब्दुल समद साहब की छवि धूमिल की है उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की व ज्ञापन के माध्यम गुहार लगाई गई है के ऐसे शरारती तत्व जात,पात कर लोगो के लड़ाते है और समाज मे नफरत फैलाते है इस मौके पर जमीअत उलमा हिन्द के सरपरस्त मौलाना उमर क़ासमी व मुफ़्ती इस्माइल साहब अध्यक्ष हाफिज चांद साहब , जनरल सेक्रेट्री मुफ़्ती मुसअब जिलानी ,उपाध्यक्ष हाफ़िज़ शोएब साहब , हाफिज रियाज़ साहब ,हाफिज शमशेर साहब , हाफ़िज़ आबीद साहब, हाफ़िज़ साजीद साहब, कारी उमर साहब और विभिन्न सदस्य जमीअत के मौजूद थे ।