*मौलाना समद पर से झूठा मुकदमा हटाने और रिहाई को लेकर दिया जमीअत ने दिया ज्ञापन*
*साजिश की न्यायीक जांच हो रियाजुद्दीन शेख*
खरगोन – जमीअत उलमा खरगोन ने खण्डवा में दर्ज झूटे प्रकरण में बंद मौलाना अब्दुल समद की रिहाई ओर न्यायिक जांच की मांग को लेकर निमाड़ रेंज डीआईजी तिलक सिंह को ज्ञापन सोंपा ।
जमीअत उलेमा मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख ने कहा मौलाना समद तकरीबन 70 साल के है ओर वह पिछले 40 वर्षो से बच्चों को तालीम दे कर बखूबी खिदमत अंजाम रहे हैं मौलाना का समाज एव शहर मे सम्मान जनक स्थान रहा है जिन पर इस तरह के लाँछन लगाकर बदनाम करने की साजिश है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ।
साथ ही उन्हें जल्द रिहाई देने की मांग करते हैं ।
ज्ञापन देने रियाजुद्दीन शैख (पार्षद)
प्रदेश उपाध्यक्ष जमीअत उलेमा मध्यप्रदेश, हाफ़िज़ तैय्यब जिला अध्यक्ष जिला खरगोन, हाफिज इदरिस उपाध्यक्ष जिला खरगोन सैय्यद कमर अली सेकेट्री जिला खरगोन आरिफ खान kgn अनीस खान बिलाल भाई ख़लील भाई सहित साथीगण मुख्य रूप से मौजूदka रहे
*जमीअत उलेमा महमूद मदनी जिला खरगोन*