आज बरोज शुक्रवार 15 जून 2022 को सुबह 11 बजे मनपा उर्दू स्कूल नंबर 36/56 अकसा नगर में गांधी रिसर्च फाउंडेशन और मराठी प्रतिष्ठान की संयुक्त पहल से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था।
जिस्मे लागभग 120 रोपण लगाए गए।जिसकी शुरुआत
डॉ.विद्या गायकवाड आयुक्त मनपा जलगांव ने खुद अपने हाथों से किया।
इस मौके पर गांधी रिसर्च फाउंडेशन ओर मराठी प्रतिष्ठान के तमाम जिम्मेदार मौजूद थे।जिसमें जमील देशपांडे साहब अध्यक्ष मराठी प्रतिष्ठान,सुबोध चौधरी उद्योजक समृद्धि केमिकल,अनिल त्यागी environmental engineer,अनिल जोशी(PRO जैन कंपनी,काले साहेब, प्रवीण पवार आरोग्य निरीक्षक,मंजू ताई पवार आरोग्य निरीक्षक,अल्ताफ भाई मुक्रदम,नितिन सर्पडे मुक्रदम भी मौजूद थे।
इनही के साथ साथ सुन्ना बी राजू देशमुख (सभापति प्रभाग समिति व नगर सेविका) मनपा,रियाज बागवान गटनेता व नगरसेवक,हाजी यूसुफ नगरसेविका प्रतिनिधि,मुफ्ती हारुन नदवी साहब,कादर कची,शकील मेमन,शाहिद भाई समाजसेवक,हुझेंफ कादरी,फहिम पटेल,मतीन पटेल,डॉ कुर्बान तड़वी मुख्याध्यापक,नईम शेख मुख्याध्यापक अलीम सर,राईस पटवे,जाफर देशपांडे,अक्रम देशमुख,वॉकर खाटीक, शाहिद हाफिज मौजद राहे।
डॉ विद्या गायकवाड मॅडम,जमील देशपांडे,अनिल तायगी,मुफ्ती हरून नादवी साहब इन तमाम लोगो ने अपने खयालात का इजहार किया।सूत्र संचालन अलीम सर ने किया.आए हुए सभी मेहमानों का आभार नईम सर मुख्यअध्यापक ने किया।
आज वृक्षारोपण के मौके गांधी रिसर्च फाउंडेशन,मराठी प्रतिष्ठान और आए हुए सभी मेहमानों का लोकप्रतिनिधी यह नाते से हम सब का शुक्रिया अदा करते हैं।