समस्तीपुर जिले के विद्यापति-नगर थाना क्षेत्र के मऊ गाँव में गरीबी और कर्ज़ से तंग आकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने फाँसी लगा सामुहिक आत्महत्या की बात बताई जा रही है। तस्वीर बेहद पीड़ाजनक है, देखकर आत्महत्या नहीं बल्कि नरसंहार जैसा लग रहा है। इसकी तीव्र जांच हो।
में अपने कलेजे पर पत्थर रख कर ये फोटो डाल रहा रहा हूँ|
मिथिला क्षेत्र के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना के मऊ बाजार से दिल दहला देने वाली यह घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है।मनोज झा नाम के व्यक्ति ने अपनी बूढ़ी मां,पत्नी और दो बच्चे सहित पुरा परिवार (5 सदस्य) की मौत फांसी लगाकर कर लिया है।जो जानकारी मिल रही मनोज झा गरीबी एवं कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे | क्या इन ब्राह्मण परिवार का नाम बी पी एल में था |क्या सरकार के किसी योजना का लाभ मिल रहा था |घर के स्थिति देखने से लग रहा है प्रधानमंत्री आवास की सुविधा भी नहीं मिला था |क्या ब्राह्मण होने के कारण ही ये दुखद घटना घटी | क्या ब्राह्मण होना अभिशाप है |कौन जिम्मेदार है,स्थानीय समाज, स्थानीय पंचायत सरकार,स्थानीय प्रशासन,जिला प्रशासन या राज्य सरकार |इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कौन देगा |
हे महादेव “बहुत ही दुखद घटना “