मुस्लिम कॉलोनी के नौजवानों द्वारा आयोजित किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट MCPL 2 2022 जिस में मुस्लिम कॉलोनी के जवानो ने हिस्सा लिया और इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। इस टूरनामेंट में मुफ़्ती हारुन नदवी साहब ने भी अपना कीमती वक़्त दिया और सभी खिलाडियों की हौसला अफ़ज़ाई की और इस टूर्नामेंट को स्पोंसर भी किया। टूर्नामेंट में कांग्रेस नेता अमजद पठान, वहाब शेख, नदीम सैयद भी शामिल रहे। ये टूर्नामेंट जलगाव के अम्बर निल ग्राउंड पर खेला गया जिस में 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिन के नाम इस प्रकार है। उमर वॉरियर, अल बदर, अक़्सा बॉयज़, अबूबकर वॉरियर, हैदरी बॉयज़ और हसनैन बॉयज़। सभी टीमों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा इस टूर्नामेंट में काफी छक्के और चौके देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच उमर वॉरियर और अल बदर टीम के बिच खेला गया जो काफी टककर का मुकाबला रहा और आखिर में जीत उमर वॉरियर को मिली, उमर वॉरियर के आशिक़ शेख ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से अपनी टीम को जीत दिलाई। मैचेस खतम होने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को ट्रॉफी दे कर उन की हौसला अफ़ज़ाई की गयी।
बेस्ट बैट्समैन : आशिक़ शेख
बेस्ट बॉलर : आशिक़ शेख
मैन ऑफ़ द सीरीज : आशिक़ शेख
मैन ऑफ़ द मैच : आशिक़ शेख
रनर उप टीम : अल बदर टीम
MCPL सीजन 2 विनर : उमर राइडर