रोज़े अच्छे कामों की प्रेरणा देते हैं : वाघचोरे
भुसावल शहर में बाजारपेठ पुलिस थाना व वार्ड नं 15 के सामाजिक कार्यकर्ता व शिखर NGO के अध्यक्ष रफ़ीक शेख द्वारा शिखर संस्था के शिखर टेक्निकल इंस्टीट्यूट रिंग रोड पानी टैंक के पास भुसावल में आज 26 अप्रैल 2022 को शाम 6 बजे रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगो ने हिस्सा लिया जिससे इसमें कौमी एकता का दर्शन हुआ,आपको बताता चालू की पवित्र रमज़ान में हर दिन मुस्लिम समुदाय सहेरी के साथ अपना रोज़ा शुरू करते है और इफ्तार के साथ अपना दिन भर का रोज़ा खोलते हैं ठीक उसी तरह आज भुसावल शहर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सोमनाथ वाघचौरे ने भी अपना रोज़ा रखा व इस इफ्तार कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगो के बीच अपना रोज़ा खोलकर सभी शहर वासियों को रमज़ान व रमज़ान ईद की शुभकामनाएं दी इसी बीच माजी नगरसेवक मुकेश गुंजाल व माजी नगरसेवक प्रदीप देशमुख ने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम हर इलाके में किए जाना चाहिए ताकि जो आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं उनकी कोशिश न काम हो और हम सब मिलकर इसी तरह साथ रहे व मुकेश गुंजाल ने जानकारी देते हुए कहा कि वह भी कल 26वा रोज़ा रखेंगे व अपना रोज़ा मुस्लिम भाइयों के साथ खोलेंगे,
वही इस कार्यक्रम में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सोमनाथ वाघचौरे,बाजारपेठ थाना पुलिस निरीक्षक राहुल गायकवाड़, तालुका पुलिस निरीक्षक, जलगाँव शहर से आए मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी,करीम सालार,हाजी मुन्ना तेली,माजी नगरसेवक राजू अवटे, माजी नगरसेवक मुकेश गुंजाल,माजी नगरसेवक प्रदीप देशमुख, व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे वही वार्ड नं 15 के सामाजिक कार्यकर्ता व शिखर NGO के अध्यक्ष रफ़ीक शेख व उनकी पूरी टीम ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया