मालेगाव में बेकसूर लोगों पर लगाए हुए झूठे केसेस तुरंत खारिज़ की जाए – अबू आसिम आज़मी
देवी देवताओं तथा महापुरुषों के खिलाफ बोलकर भावना दुखाने वालोंपर मकोका या यूएपीए जैसा कानून लगाया जाए – अबू आज़मी
मुंबई : त्रिपुरा में हुए हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र में एलान किए शांतिपूर्ण आंदोलन में जो हंगामा हुआ था । उस वक्त मालेगाव में जो हंगामा हुआ था उस के लिए पुलिस ने गलत केस दर्ज करके 1500 लोगों को फसाया गया तथा 50 लोगों को हिरासत में लिया है । मालेगाव में बेकसूर लोगों पर लगाए हुए झूठे केसेस तुरंत खारिज़ की जाए और बेकसूरों को न्याय दिया जाए यह माँग आज महाराष्ट्र / मुंबई प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आज़मी ने महाराष्ट्र विधानमंडल विंटर सेशन के तीसरे दिन सदन में की । आगे बोलते हुए अबू आज़मी ने कहा हुए फसाद के लिए पुलिस प्रशासन ने 307, 395 और 120(बी) यह कलम लगाई जब कि वहां कोई ऐसी वारदात हुई नहीं, तथा एक ही वारदात के लिए 5 अलग अलग स्टेशन में केस दर्ज की गई इसतरह गलत तरीके से लोगों को फसाया गया है ।
आगे बोलते हुए अबू आज़मी ने कहा कि हमारा देश धार्मिक देश है । सब धर्म से जुड़े है इसलिए अगर कोई देवी देवताओं महापुरुषों के खिलाफ बोलकर धार्मिक भावना दुखनेवालों पर मकोका या यूएपीए जैसा कानून लागू किया जाए यह भी मांग सदन में की गई ।